---- विज्ञापन ----
News24
लोकेश व्यास, जयपुर। राजस्थान एक और बॉलीवुड शादी को यादगार बनाने जा रहा है। विक्की-कैटरीना (Vicky-Katrina Wedding) की शादी का साक्षी सवाई माधोपुर का 700 साल पुराना बरवाड़ा फोर्ट बनेगा, जिसे आज शादी के दिन दुल्हन की तरह सजाया गया है। 9 दिसंबर को विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) हिन्दू रीति-रिवाज के साथ 7 फेरे लेकर एक अनूठे बंधन में बंध जाएंगे और शादी की सारी रस्में पूरी होने के बाद रात को डिनर के साथ पार्टी होगी। इतना ही नहीं विकैट (Vickat) ने शादी में आए मेहमानों के लिए एक और खास तोहफा रखा है।
कैट और विक्की (Vickat Wedding) की शादी सवाई माधोपुर से 20 से 25 किलोमीटर दूर बरवाड़ा फोर्ट में हो रही है, और शादी में आने वाले मेहमानों की इच्छा है कि वह यहां पर टाइगर सफारी का भी लुत्फ उठाएं। रणथंभौर विभाग प्रशासन भी इनका स्वागत करता है, और शादी के फंक्शन के बाद सभी मेहमानों को टाइगर सफारी का लुत्फ उठाने के लिए आमंत्रित करता है।
और पढ़िए – विक्की-कैटरीना की शादी का हिस्सा नहीं होंगे सलमान खान, शिल्पा शेट्टी संग भरी यहां की उड़ान
लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो, कैटरीना ने अपनी शादी में सलमान के साथ उनके परिवार को भी आमंत्रित किया था मगर सलमान इस शादी में नहीं आ रहे हैं। एक्टर 'द बैंग टूर' (Da Bangg Tour 2021) के लिए रियाद रवाना हो चुके हैं। वहीं, अगर सलमान खान इस शादी में आते भी तो उन्हें टाइगर सफारी से वंचित रहना पड़ता जिसका खुलासा रणथंभौर के उप वन-संरक्षक ने किया है।
रणथंभौर के उप वन-संरक्षक ने बताया कि उन्हें अभी तक सलमान खान के यहां आने की खबर नहीं है। अगर वह भी आते तो अपनी एसएसओ आईडी से बुकिंग कराते पर उनकी बुकिंग नहीं होगी, क्योंकि पूर्व में जोधपुर में हुए ब्लैक-बर्ड और चिकारा शिकार मामले में उन पर केस चल रहा है और तत्काल मुख्य जीव पशु प्रतिपालक ने एक निर्देश दिए हैं कि सलमान खान का प्रोडक्ट एरिया में आना बैन है।
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.