---- विज्ञापन ----
News24
Cannes 2022: फिल्मों का महाकुंभ कहलाने वाली रात का जल्द ही आगाज होने जा रहा है। '75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल' (75th Cannes Film Festival) की शुरुआत 17 मई से होने जा रही है, जो 28 मई 2022 तक चलेगी। स्टार-स्टडेड इस इवेंट में न केवल मनोरंजन जगत के सबसे बड़े सितारे शिरकत कर चार चांद लगाएंगे, बल्कि दुनिया भर के, फिल्म निर्माता छोटे बड़े कलाकार शामिल होंगे। कई सेलेब्स तो इस साल भी अपना डेब्यू करते नजर आएंगे। इस शाम को खासतौर पर उन कलाकारों सराहने के लिए आयोजित किया जाता है, जो मनोरंजन की दुनिया में अपना श्रेष्ठ योगदान दे रहे हैं।
इस साल, भारतीय की ओर से कई सेलेब्स पहुंच रहे हैं, इनमें पूजा हेगड़े (Pooja Hegde), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) जैसे कई बॉलीवुड सेलेब्स और संगीत उस्ताद एआर रहमान (A R Rahman), ग्रैमी-पुरस्कार विजेता कलाकार रिकी केज शामिल होंगे। फिल्म फेस्टिवल की इस सबसे बड़ी शाम में अब बस कुछ ही घंटे बाकी हैं, ऐसे में आपका ये जानना जरूरी है साल भर के इंतजार के बाद सबसे खूबसूरत शाम को आप कहां देख सकते हैं।
फ्रांस में आयोजित ये ईवेंट, 17 मई, 2022 से शुरू होने जा रही है और आयोजन का समापन 28 मई को होगा। इस फेस्टिवल पर दुनियाभर के फैंस की निगाहें टिकी होती हैं और जो मिनट-दर-मिनट का अपडेट जानना चाहते हैं। ऐसे में अगर आप भी 'कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022' (Cannes Film Festival 2022) के हर एक मिनट के गवाह बनना चाहते हैं तो, आप कान्स फिल्म फेस्टिवल (Where to watch Cannes Film Festival 2022 Live) के आधिकारिक यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम और लिंक्डइन अकाउंट पर इसे देख सकते हैं।
इसके अलावा, कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 (Cannes 2022) को उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव-स्ट्रीम (Cannes 2022 Live Stream) भी किया जाएगा। इसके अलावा, इंट्रेस्टेड ऑडियंस अपने फोन में ईवेंट के एप्लिकेशन को भी डाउनलोड करके भी इस शाम के गवाह बन सकते हैं।
जैसा कि पहले भी बताया गया है, इस साल फेस्टिवल में मशहूर हस्तियों से लेकर भारतीय फिल्म प्रीमियर तक कान्स में भारतीयों की भारी उपस्थिति देखने को मिलेगी। आर माधवन की 'रॉकेट्री- द नांबी इफेक्ट' (Rocketry: The Nambi Effect) के अलावा 'गोदावरी' (Godavari), 'अल्फा बीटा गामा' (Alpha Beta Gamma), 'बूमबा राइड' (Boomba Ride), 'धुइन' (Dhuin) और 'ट्री फुल ऑफ पैरट्स' (Tree Full of Parrots) जैसी फिल्मों का वर्ल्ड प्रीमियर भी होना है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.