---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। दो साल से कोरोना महामारी की वजह से टल रहे '75 वें कान्स फिल्म फेस्टिवल' (75th Cannes Film Festival) का भव्य आगाज आखिरकार हो ही गया। इस साल जूरी मेंबर्स में भारत की ओर से भी प्रतिनिधित्व करने के लिए दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone at 75th Cannes Film Festival) पहुंची हैं। कान्स डे वन से दीपिका (Deepika Padukone Cannes Film Festival look Day 1) का पहला लुक सामने आ गया है, जहां वो भारतीय डिजाइनर सब्यसाची की पोशाक पहने नजर आईं। हालांकि, उनके ग्रैंड रेड कार्पेट लुक का फैंस को अभी भी इंतजार है।
इस दौरान उन्होंने ट्रॉपिकल प्रिंट वाली शर्ट में सी ग्रीन कलर की पैंट के साथ रेट्रो लुक अपनाते हुए शर्ट से मैचिंग हेयर बैंड को कैरी किया। इसी के साथ दीपिका के स्टेटमेंट नेकपीस भी फैंस का ध्यान आकर्षित करने में कामयाब रहा। इन सभी को सब्यसाची (Deepika in Sabyasachi at cannes 2022) द्वारा डिज़ाइन किया गया है। दीपिका ने अपने लुक की पहली झलक को इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर किया है। एक्ट्रेस का ओओटीडी आउटफिट इस वक्त सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।
.
और पढ़िए – Cannes 2022: कान्स डेब्यू के साथ ही रेड कार्पेट पर छाईं उर्वशी रौतेला, लुक-खूबसूरती सब ऑन टॉप
दीपिका पादुकोण पिछले कुछ सालों से कान्स में रेगुलर हैं। वर्षों से, वो फिल्म समारोह में मेकअप की दिग्गज कंपनी लोरियल का प्रतिनिधित्व कर रही थीं। हालांकि, इस साल, वो जूरी सदस्य के रूप में भाग ले रही हैं।
दीपिका के ओओटीडी के बारे में विस्तार से बताते हुए, उनकी स्टाइलिस्ट शालिना नथानी ने लिखा- "75 वें वार्षिक कान फिल्म समारोह में जूरी सदस्य दीपिका पादुकोण। सब्यसाची के ट्रॉपिक ऑफ कलकत्ता कलेक्शन से कपड़े पहने हुए - वर्ल्ड रिसॉर्ट सीरीज, जहां भारतीय विरासत को एक समकालीन अद्यतन मिलता है।"
और पढ़िए – Rakhi Sawant को बॉयफ्रेंड आदिल के परिवार ने नकारा, बोलीं- बवाल हो गया
हाल ही में दीपिका पादुकोण ने कांस फिल्म फेस्टिव में बतौर जूरी मेंबर शामिल होने को लेकर अपना उत्साह व्यक्ति किया। उन्होंने एक वीडियो जारी कर अपने सफर और एक्सपीरियंस का भी जिक्र किया।
वर्कफ्रंट की बात करें तो, दीपिका पादुकोण को आखिरी बार शकुन बत्रा द्वारा निर्देशित और करण जौहर द्वारा निर्मित 'गहराइयां' में देखा गया था। इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे, धैर्य करवा, नसीरुद्दीन शाह और रजत कपूर को भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हुए देखा गया।
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.