मुंबई। मिर्जापुर का दूसरा सीजन 23 अक्टूबर को दस्तक देने जा रहा है। ये मोस्ट अवेटेड सीरीज फैंस में काफी बज क्रिएट कर चुका है। हर किसी को दूसरे सीजन का इंतजार बेसब्री से था जो महज कुछ ही दिनों में पूरा होने वाला है। सीजन 2 में गुड्डू भईया को सीधे तौर पर मिर्जापुर के लिए लड़ते हुए देखा जा सकता है, लेकिन मिर्जापुर 2 पर बॉयकॉट की तलवार भी लटकी पड़ी है। जिस पर सीरीज की गोलू ने चुप्पी तोड़ते हुए ट्रोलर्स को लताड़ लगा दी है।
एक पोर्टल की खबर के मुताबिक Mirzapur 2 की गोलू ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कड़े शब्दों में कहा है कि,'इससे मेरी लाइफ पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। मैं उस हैशटैग को नहीं समझती। मुझे समझ में नहीं आया कि वे क्या बहिष्कार कर रहे हैं, वे क्यों बहिष्कार कर रहे हैं। न देखना हो तो मत देखो, सुख हैं तो देखो। हम किसी को फोर्स तो नहीं कर सकते ना। हमने अपना काम कर दिया है, अब सब कुछ ऑडियंस के हाथ है। मुझे अपने दर्शकों, अपने फॉलोअर्स पर पूरा भरोसा है और मैं जानती हूं कि वे समझदार हैं और वे सही बात का समर्थन करेंगे।'
गोलू अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहती हैं,'आज कितने बड़े बड़े मुद्दे हैं। हैशटेग सुनकर लगता है हम क्या बात कर रहे हैं यार? वहां ग्लोबल वार्मिंग से, प्लास्टिक पी पी कर दुनिया खत्म कर रहे हैं और यहां हैशटेग पर लड़ रहे हैं। जिसका कोई तर्क ही नहीं है।'
बता दें कि, अली फजल ने इसी साल जनवरी में CAA के समर्थन में ट्वीट किया था। अब लोगों ने उसी ट्वीट को आधार बनाते हुए Mirzapur 2 का बायकॉट की मांग शुरू कर दी। आज भी #BoycottMirzapur2 ट्रेंड कर रहा है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.