---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई (16 मार्च): बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी दूसरे बच्चे की मां बनी है,इस बार एक्ट्रेस सेरोगेसी के जरिए मां बनी है। राज कुंद्रा और शिल्पा ने अपनी बेटी के जन्म की खबर देकर सभी को हैरान कर दिया था। बता दे कि शिल्पा की बेटी का जन्म 15 फरवरी 2020 को हुआ था। और 21 फरवरी को उन्होंने सभी को इस बारे में जानकारी दी। एक बार फिर शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर बेटी के हाथ की फोटो शेयर की है , और इस बार शिल्पा ने बेटी का नाम बताया है। शिल्पा ने अपनी बेटी का नाम समिशा रखा है। अब शिल्पा की बेटी 1 महीने की हो गई हैं और खास मौके पर बेटी की एक और फोटो सांझा की।
शिल्पा ने पोस्ट शेयर कर लिखा, 'तुम्हारा पहला पड़ाव, मेरी राजकुमारी समिशा। एक महीना पूरा करने की शुभकामनाएं. मैं तुमसे बेहद प्यार करती हूं. #SamishaShettyKundra #family #love #gratitude #blessed #daughter.
इस फोटो में आप शिल्पा के पति राज कुंद््र और छोटे बेटे का हाथ देख सकते है। सबसे नीचे राज कुंद्रा का हाथ है, फिर शिल्पा का हाथ, फिर उनके बेटे वियान राज कुंद्रा का हाथ और फिर बेटी समिशा शेट्टी कुंद्रा का हाथ है। ये फोटो काफी खूबसूरत है, ये तस्वीर बहुत कुछ कहती है।
बता दें कि शिल्पा और राज कुंद्रा कगई दिनों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे , फिर दोनों ने शाद करने का फैसला लिया। शिल्पा शेट्टी ने बिजनेसमैन राज कुंद्रा से 2009 में शादी कर ली थी। इन दोनों ने साल 2012 में बेटे वियान का स्वागत किया गया। अब बेटी समिशा 2020 में दोनों के घर आई हैं।
शिल्पा शेट्टी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म निकम्मा से बॉलीवुड में नजर आएगी। इस फिल्म में उनके साथ अभिमन्यु दसानी और शर्ली सेतिया होंगे। शिल्पा कई टीवी शोज जज कर चुकी है। इसके साथ वो योगा करती है, और सभी को फिट रहने के लिए योगा करने की एडवाइज देती है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.