---- विज्ञापन ----
News24
न्यूज 24 ब्यूरो, नई दिल्ली (4 दिसंबर): अभिषेक (Abhishek) बॉलिवुड (Bollywood) की चर्चित फिल्म 'पा' (Paa) में अमिताभ के पिता का किरदार (Role) नहीं करना चाहते थे...यह राज (Secrete) उन्होंने 10 साल बाद खोला है। 'बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की बॉलीवुड फिल्म पा (Paa) ने हर किसी के दिल में अलग ही छाप छोड़ी है। साल 2009 में आई फिल्म पा में एक ऐसा किरदार निभाया था जिसे देखकर हर कोई उनकी तारीफ करने से नहीं थक रहा था। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने एक ऐसे बच्चे का किरदार निभाया था जो महज़ बारह साल का है। खास बात तो ये थी अभीषेक (AbhisheK) बच्चन और अमिताभ बच्चन ने फिल्म में साथ में स्क्रिन शेयर की थी। फिल्म में अभिषेक बच्चन ने अमिताभ के पिता का किरदार निभाया था। महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन की फिल्म "पा" (Paa) ने इस बुधवार को अपने 10 साल पूरे कर लिए है।
इस खास मौके पर अभिषेक(AbhisheK) बच्चन ने इस फिल्म से जुड़े एक किस्से को साँझा किया। अभिषेक ने बताया कि ना चाहते हुए भी किस तरह वो फिल्म में काम करने से इनकार नहीं कर पाए। बॉलीवुड एक्टर अभिषेक (AbhisheK) बच्चन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म के 10 साल पूरे होने की खुशी में एक पोस्ट शेयर की है। पोस्ट में अभिषेक बच्चन लिखते हैं, ये पहली फिल्म है जिसे मैंने प्रोड्यूस किया है, ये फिल्म विज़नरी आर बाल्कि के बिना पूरी नहीं हो सकती थी, ये कम लोग ही जानते हैं कि मैं ये फिल्म नहीं करना चाहता था, मैं अपने किरदार के लिए राज़ी नहीं था, बाल्कि और मैं एक एड शूट कर रहा था जहां उन्होंने मुझे पूरे दिन इस रोल के लिए मनाया था, कई घंटो बाद जब वो चुप नहीं हुए तो मैंने उन्हें चुप करवाने के लिए हां कह दिया था।
आगे अभिषेक बच्चन ने अपने पिता अमिताभ बच्चन के लिए कहा, मेरे पा (Paa) , अपने बेटे पर भरोसा करने और उसके बेटे बनने के लिए शुक्रिया, और साथ ही मुझे ये फिल्म प्रोड्यूस करने देने के लिए भी, आखिर में दर्शकों को भी शुक्रिया जिन्होंने ये फिल्म देखकर इसे एक सफल फिल्म बनाया।
फिल्म की 10वीं एनिवर्सरी पर शूटिंग के दौर को याद करते हुए बिग बी इमोशनल भी नजर आए। आर बाल्की के निर्देशन में बनी "पा" 12 साल के ऑरो की कहानी थी, प्रोजेरिया नाम की एक रेयर जेनेटिक डिस्ऑर्डर डिसीज का शिकार है। इस किरदार को अमिताभ ने निभाया था। फिल्म में, अभिषेक ने बिग बी के फादर का करेक्टर प्ले किया है, जबकि विद्या बालन उनकी मां बनी थीं। आगे अभिषेक बच्चन ने अपने पिता अमिताभ बच्चन के लिए कहा, मेरे पा, अपने बेटे पर भरोसा करने और उसके बेटे बनने के लिए शुक्रिया, और साथ ही मुझे ये फिल्म प्रोड्यूस करने देने के लिए भी, आखिर में दर्शकों को भी शुक्रिया जिन्होंने ये फिल्म देखकर इसे एक सफल फिल्म बनाया।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.