मुंबई: दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का आज 98वां जन्मदिन है, लेकिन दोनों भाईयों को कोरोनाकी वजह से खो देने के कारण दिलीप साहब ने अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है। दिलीप कुमार ने अपने शानदार अभिनय से हिन्दी सिनेमा में अपनी एक अमिट छाप छोड़ी है। दिलीप साहब अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल जिंदगी को लेकर काफी चर्चाओं में रहे हैं।
ट्रेजडी किंग कहे जाने वाले दिलीप कुमार को कई अदाकाराएं मन ही मन पसंद करती थीं। दिलीप साहब के प्यार मोहब्बत के चर्चे पर्दे पर ही नहीं बल्कि असल जिंदगी में भी काफी सुनने को मिले। बॉलीवुड की बेहद ही खूबसूरत अदाकारा मधुबाला और दिलीप कुमार की जोड़ी को आज भी कोई नहीं भुला पाया है। साल 1951 में आई 'तराना' फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे के नजदीक आ गए। दोनों के प्यार से मधुबाला के पिता को भी कोई ऐतराज नहीं था, लेकिन किसी वजह से दोनों का 7 साल पुराना रिश्ता टूट गया।
मधुबाला के बाद दिलीप कुमार की जिंदगी में सायरा बानो आईं। साल 1966 में दिलीप कुमार ने अपने से आधी उम्र की सायरा से शादी कर ली। सायरा दिलीप कुमार से उम्र में 22 साल छोटी हैं। सोर्स के मुताबिक सायरा दिलीप कुमार से 8 साल की उम्र से ही शादी का सपना देख रही थीं, लेकिन सायरा से दिलीप कुमार की शादी आखिरी शादी नहीं थी। साल 1980 में दिलीप कुमार ने पाकिस्तानी लेडी आसमां रहमान से शादी कर ली थी। इस शादी के बाद दिलीप कुमार काफी चर्चाओं में आ गए थे। कहा यह भी जाता है कि दिलीप कुमार ने इन खबरों से बचने के लिए घर से बाहर निकलना बंद कर दिया था। सोर्स के मुताबिक दिलीप कुमार ने आसमां से शादी इसलिए की थी क्योंकि सायरा मां नहीं बन सकती थीं, लेकिन दिलीप और आसमां की शादी लंबे समय तक नहीं चली शादी के 2 साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया।
दिलीप कुमार की ऑटोबायोग्राफी 'The Substance And The Shadow' में बताया गया है कि सायरा 1972 में प्रेग्नेंट थीं, लेकिन उन्हें ब्लड प्रेशर की शिकायत थी जिस वजह से बच्चे के दम घुटने के कारण उसकी मौत हो गई। दिलीप कुमार के मुताबिक सायरा फिर कभी मां नहीं बन सकीं।
दिलीप कुमार की यादगार फिल्मों की बात करें तो साल 1944 में उन्होंने 'ज्वार भाटा' फिल्म से डेब्यू किया था फिर साल 1952 में 'दाग', 1955 में आई 'देवदास' के साथ कई फिल्में हिट रही थीं।
सबसे ज्यादा अवार्ड्स किए हैं अपने नाम
दिलीप कुमार ने सबसे ज्यादा अवार्ड्स अपने नाम किए हैं। उन्हें 8 बेस्ट एक्टर अवॉर्ड, फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड। भारत सरकार की तरह से उन्हें पद्म भूषण, दादा सहाब फाल्के अवॉर्ड और पद्म विभूषण से सम्मानित किया का चुका है। दिलीप कुमार का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है।
इतना ही नहीं उन्हें साल 1991 में पाकिस्तान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान निशान-ए-इम्तियाज़ से भी नवाजा जा चुका है। साल 2000 से 2006 तक वे राज्यसभा के सदस्य भी रह चुके हैं। दिलीप कुमार के बाद अब किंग खान यानी कि शाहरुख खान ये रिकॉर्ड बनाने की कोशिश कर रहे हैं। बता दें कि दिलीप साहब शाहरुख खान को अपना बेटा मानते हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.