---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) 9 मई, सोमवार को अपना 33वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास दिन पर (Happy Birthday Vijay Deverakonda) साउथ से लेकर नॉर्थ बेल्ट तक के लोग, सुपरस्टार को जन्मदिन की बधाइयां देते देखे जा रहे हैं। विजय को जल्द ही फिल्म 'लाइगर' (Liger) के जरिए अपना बॉलीवुड डेब्यू करते देखा जाना है। आइए एक्टर के खास दिन पर उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ अनकही और दिलचस्प बातें जान लेते हैं-
और पढ़िए - Oops Moment का शिकार हुईं निक्की तंबोली, ड्रेस ने दिया धोखा फिर हुआ ये...
विजय देवरकोंडा का जन्म 9 मई 1989 को हैदराबाद में हुआ था। विजय ने भले ही एक टीवी स्टार के घर में जन्म लिया लेकिन उन्होंने खुद का नाम मेहनत से कमाया। विजय के पिता देवरकोंडा गोवर्धन राव साउथ इंडियन टीवी स्टार के नाम से पहचाने जाते हैं और इसी वजह से उन्होंने भी एक्टर बनने का सोचा। विजय ने अपने मूवी करियर की शुरुआत साल 2011 में आई फिल्म ‘नुव्विला’ से की थी जिसे काफी पंसद किया गया।
इस फिल्म के बाद विजय ने साउथ सिनेमा में एक से बढ़कर एक फिल्में दी लेकिन उनको ज्यादा पहचान फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ (Arjun Reddy) से मिली। यूं समझ लें, इस फिल्म के बाद उनकी किस्मत रातों-रात चमक गई और वो एक बड़े स्टार बनकर उभरे। इस फिल्म में उनके स्टाइल और उनकी एक्टिंग को पसंद किया गया।
इस फिल्म के बाद विजय को अर्जुन रेड्डी के नाम से पहचान मिली और अब उन्हें प्यार से फिल्म इंडस्ट्री में इसी नाम से बुलाया जाता हैं। अर्जुन रेड्डी का लुक और किरदार लोगों के जहन में है जिसे लोग आज भी फॉलो करते हैं। वहीं फीमेल फैंस में भी उनकी लोकप्रियता जबरदस्त हैं। विजय की इस फिल्म के बाद उनके नाम का सिक्का चलने लगा और अब उनके पास फिल्मों की लाइनें लग गई हैं।
एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म ‘लाइगर’ (Liger) में नजर आने वाले है जिसमें उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे नजर आएंगी। हाल में एक्टर ने अपनी फिल्म ‘जन गण मन’ की रिलीज डेट का ऐलान किया था जो कि अगले साल 3 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.