---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) के घर पर रश्मि देसाई (Rashami Desai) और उमर रियाज (Umar Riaz) की जोड़ी इन दिनों सुर्खियों में हैं। फैंस को उनकी जोड़ी काफी पसंद आ रही है, लेकिन अब दोनों के बीच दरार पैदा होने लगा है। हालिया एपिसोड में उमर रियाज ने रश्मि को कुछ ऐसा कह दिया जिसे सुन रश्मि का दिल टूट गया।
दरअसल, फिनाले वीक में कुछ ही दिन बचे हैं। जैसे-जैसे फिनाले करीब आ रहा है वैसै-वैसे घर पर बदलाव भी देखा जा रहा है। इसी कड़ी में रश्मि और उमर के बीच दूरियां बढ़ती जा रही हैं। 'टिकट टू फिनाले' (Ticket to Finale) टास्क के दौरान रश्मि ने प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) की तारीफ की थी। प्रतीक की वजह से ही उमर रियाज नॉमिनेट हुए थे। प्रतीक सहजपाल की तारीफ करने की वजह से उमर रियाज और रश्मि देसाई के बीच मनमुटाव हो गया है।
इतना ही नहीं उमर ने रश्मि को उनसे दूर रहने को भी कह दिया है। उमर का ये बर्ताव देख रश्मि का दिल टूट गया और वो उदास हो गईं। बाद में रश्मि इस बारे में करण कुंद्रा से बात करती नजर आईं। उन्होंने बताया कि, 'प्रतीक सहजपाल मेरी केयर करता है। उसने मेरी दो बार मदद की है। मैं बस इस चीज का ख्याल रखती हूं। टास्क के दौरान उमर रियाज और प्रतीक सहजपाल ने मेरा और देवोलीना को पूरा सपोर्ट किया। मुझे उमर रियाज की बातों से बहुत ज्यादा फर्क पड़ता है। इस समय मुझे सच में बहुत बुरा लग रहा है।'
हालांकि, कुछ देर बाद ही रश्मि देसाई को एहसास हुआ कि उन्हें प्रतीक सहजपाल की तारीफ नहीं करनी चाहिए थी। जिसके बाद वो उमर रियाज को समझाती हुई देखी गईं और उन्होंने इस बात को लेकर उनसे माफी भी मांगी।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.