---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। छोटे पर्दे का कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 15 अपने फिनाले के बेहद करीब है। ऐसे में ट्रोफी के इतने पास आकर उमर रियाज को घर से बेघर होना पड़ा, जिसे लेकर उनके फैंस में काफी नाराजगी और गुस्सा देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर लोगों ने बिग बॉस शो के मेकर्स और सलमान खान को आड़े हाथो लिया है और उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाई है।
घर में हुई हाथापाई के बाद बीते एपिसोड में दिखाया गया कि उमर को जनता के वोटिंग का नाम लेकर घर से निष्कासित कर दिया गया। इस दौरान मेकर्स ने कुछ गेस्ट्स को भी बुलाया था, जो अपने अपने पसंदीदा कैंडिडेट्स को सपोर्ट करने आए थे। इनमें कोरियोग्राफर गीता कपूर भी थीं, जो निशांत के लिए आईं थीं।
इस दौरान गीता ने उमर को उनके डॉक्टरी पेशे का हवाला देते हुए कहा कि वो जिस तरह से घर में बर्ताव कर रहे हैं, उसे देखते हुए वो बाहर उमर से अपना इलाज कराने में डरेंगी। गीता कपूर की इन्हीं बातों ने उमर के फैंस को काफी नाराज कर दिया है। लोगों का कहना है कि शो अलग है और उनका काम अलग है। ऐसे में कुछ दिनों के शो को लेकर उनके पूरे करियर पर सवाल खड़ा नहीं कर सकतीं।
गीता उमर को उनके अग्रेशन को लेकर कहती हैं कि “उमर आप आप खो देते हैं। आपको समझ में नहीं आता के आप क्या कर रहे हैं। आक्रामकता उसका स्वभाव है। मैं कभी नहीं चाहूंगी कि आपके जैसे आक्रामकता वाले डॉक्टर के साथ इलाज किया जाए”
अब उमर के फैंस ने निराशा व्यक्त की है और गीता कपूर पर हमला किया। लोगों का कहना है कि कि गीता उमर की बिग बॉस यात्रा पर टिप्पणी करने वाली कोई नहीं है और उन्होंने कहा कि उन्हें अपने काम पर ध्यान देना चाहिए। एक यूजर ने लिखा "तुम अपना डांस शो जज करो ना"। एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने दावा किया कि मेकर्स ने गीता को ये बोलने के लिए जरूर कहा है। फैंस ने उमर रियाज को घर वापस लाने की भी मांग की और कहा कि उनका निष्कासन अनुचित और पक्षपातपूर्ण है। "मैं सिर्फ ये जानना चाहता हूं कि यह 'जनता' कौन है?" उमर के एक फैन ने सवाल किया।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.