---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत बिग बॉस 15 के फिनाले के बेहद करीब पहुंचकर घर से बेघर हो गईं। हालांकि, उन्होंने अपनी तरफ से शो में जान डालने की पूरी कोशिश की, मगर बावजूद इसके वो इस सीजन भी ट्रोफी जीतने में नाकामयाब रहीं। बल्कि इस बार तो वो फाइनलिस्ट में शामिल नहीं हो सकीं। ऐसे में अब घर से बाहर आने के बाद उनका दर्द छलका है।
हमेशा की तरह इस बार भी राखी सावंत को मुंबई की सड़कों पर स्पॉट किया गया, मगर इस बार वो अकेली नहीं थीं बल्कि अपने पति रितेश भी उनके साथ नजर आए। मीडिया को सामने देख राखी सावंत के दर्द भरे आंसू छलकने शुरू हो गए और उन्होंने बिग बॉस 15 से बेघर होने और फिनाले तक नहीं पहुंचने पर निराशा व्यक्त की।
और पढ़िए -Valentines Day Special Bhojpuri Song: अक्षरा सिंह कपल्स को दे रही हैं टिप्स, देखें ये रोमांटिक सॉन्ग
वीरल भयानी द्वारा साझा किए गए इस वीडियो में राखी कहती सुनाई देती हैं कि, "मैं टिशू पेपर थोड़ी हूं"। इतना बी नहीं राखी सावंत को ये भी कहते सुना जा सकता है कि "आप मुझे जब भी बुलाएंगे तो टिशू पेपर की तरह इस्तेमाल कर के फेंक देंगे। मैं कोई टिशू पेपर थोडी हूं। जबतक संतरे में जूस था तबतक इस्तेमाल करो बाद में संतरे के छिलके की तरह फेंक दो"
बहरहाल, राखी सावंत घर से बाहर आने के बाद अपने पति के साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। उन्हें बुधवार को भी रितेश के साथ शहर में स्पॉट किया गया। जहां इन दोनों ने पैप्स के सामने खड़े को पोज दिए। इसी दौरान राखी ने उन्हें जिम जॉइन करने की भी सलाह दे डाली थी।
खुद राखी सावंत ने भी एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो रितेश के साथ डिनर डेट का आनंद लेती नजर आईं थीं। वीडियो में चिकन के लिए अपना जाहिर करते हुए पति रितेश के साथ डिनर करने की बात बताती हैं। इसके बाद वीडियो में उनके पति रितेश नजर आने लगते हैं।
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.