---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। 'बिग बॉस' (Bigg Boss 15) एक नायाब शो है। इसमें कंटेस्टेंट्स को ऐसे-ऐसे टास्क मिलते हैं जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते हैं। हालिया एपिसोड में एक टास्क में कंटेस्टेंट को अपनी जिंदगी का कोई एक राज पर्ची पर लिखना था और दूसरे सदस्यों को उसका अंदाजा लगाना था कि ये किसकी जिंदगी से जुड़ा हो सकता है। इस टास्क में कुछ ऐसा हुआ की राखी सावंत (Rakhi Sawant) फूट-फूटकर रोने लगीं।
दरअसल, जब करण कुंद्रा (Karan Kundra) की बारी आई तो उन्होंने पर्ची उठाया और उसको पढ़ना शुरू कर दिया। पर्ची में लिखा था कि 'मेरे पिताजी की दो शादियां हुई हैं, एक मेरी मां से और एक मेरी सौतेली मां से। इसे पढ़ने के बाद करण कुंद्रा ने अनुमान लगाया कि ये पर्ची राखी सावंत ने लिखा है और उन्हें बुलाकर एक चॉकलेट खिलाते हैं। करण के बुलाने पर राखी उदास हो जाती हैं और वो मानती हैं की ये राज मेरा ही है।
राखी सावंत फूट-फूटकर रोने लगती हैं और कहती हैं,'मुझे माफ करना मॉम, मुझे नहीं बताना था कभी। मॉम ने कहा था ये राज जो है उनके साथ ही जाएगा। जब पापा हार्ट अटैक से एक्सपायर होने वाले थे तब उन्होंने मुझे बताया था। मुझे माफ करना मॉम, मुझे बताना नहीं था।' वहीं उमर रियाज, रश्मि देसाई, निशांत भट और अभिजीत बिचुकले किचन में आते हैं और हंसने लगते हैं। रश्मि निशांत से कहती है, 'आपके पास कोई कंट्रोल नहीं है क्या? राखी सच में परेशान और दुखी है।' वह बिग बॉस से उन्हें माफ करने के लिए कहती हैं और क्लियर करती हैं कि वे जानबूझकर नहीं हंस रहे हैं।
आपको बताते चलें की, उमर रियाज (Umar Riaz) को बिग बॉस के घर से बाहर निकाल दिया गया है। कई दिनों से ये कयास लगाया जा रहा था कि उमर घर से बाहर जाने वाले हैं। लेकिन अब सच में उमर रियाज को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। जिससे उनके फैंस का दिल टूट गया है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.