---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। बॉलीवुड की 'आइटम गर्ल' राखी सावंत (Rakhi Sawant) बीते कई सालों से 'बिग बॉस' के घर में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाती नजर आ रही हैं। राखी ने 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) में भी बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी। लेकिन फिनाले से कुछ दिन पहले ही एक्ट्रेस का सफर शो से खत्म हो गया। इसके बाद ड्रामा क्वीन ग्रैंड फिनाले का हिस्सा बनने सेट पर पहुंचती नजर आई हैं, जहां उन्हें अभिजीत बिचुकले (Abhijeet Bichukle) पर जमकर निशाना साधते देखा गया है।
राखी सावंत का एक स्पॉटेड वीडियो (Rakhi Sawant Spotted Video) सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है, जिसमें वो पति रितेश (Ritesh) संग बिग बॉस 15 के फिनाले (Bigg Boss 15 Finale) का हिस्सा बनती नजर आ रही हैं। इस दौरान राखी को ब्लू ड्रेस कैरी किए देखा जा सकता है, जिसमें अपने लुक और अटायर से एक्ट्रेस, फैंस का अटैंशन बखूबी ग्रैब कर रही हैं।
और पढ़िए - Hrithik Roshan लड़की का हाथ पकड़ रेस्त्रां से निकले बाहर, यूजर्स पूछे- 'गर्लफ्रेंड है क्या सर?'
दरअसल 'बिग बॉस' के घर में राखी सावंत, एक्स कंटेस्टेंट अभिजीत बिचुकले (Abhijeet Bichukle) को अपना भाई कहकर बुलाती थीं। इसी को लेकर पैपराजी ने उनसे सवाल पूछ दिया कि अभिजीत ने इविक्शन के बाद जो भद्दा बयान दिया है, इसपर आपका क्या कहना है। सवाल सुनते ही राखी तपाक से कहती हैं,'अभिजीत ने बाहर निकलते ही समाधि ले ली है। साथ ही मैं एक बात साफ करना चाहती हूं कि सलमान खान (Salman Khan) के खिलाफ अभिजीत या कोई भी अगर कुछ भी कहेगा तो मुझसे बुरा नहीं होगा।'
राखी के जवाब के बाद रितेश भी मीडिया से कहते हैं कि अभिजीत ने जो कहा वो गलत था। उन्हें ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था। बताते चलें कि, अभिजीत बिचुकले ने घर से बेघर होते ही सलमान खान को लेकर विवादित बयान दिया था। बिचुकले ने कहा,'उन्होंने मेरे साथ जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया वैसे आज तक किसी ने बात नहीं की। अब तक बाघ पिंजरे में था इसलिए वो शिकारी बन रहा था, अब बाघ पिंजरे से बाहर आ गया है। सलमान ख़ान अपने आप को समझते क्या हैं। अब उसे मैं दिखाऊंगा कि मैं क्या हूं। उसके जैसे 100 सलमान मैं गली में खड़े करूंगा'।
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.