---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। टेलीविजन रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) में शुरुआती दिनों से ही काफी घमासान देखने को मिल रहा है। वहीं, बीते दिनों शो को और ज्यादा मसालेदार बनाने के लिए इसमें वाइल्ड कार्ड एंट्रीज कराई गई हैं, जिसके बाद से बीबी हाउस में काफी उथल-पुथल मचा हुआ है। हाल ही में कंटेस्टेंट अभिजीत बिचुकले (Abhijeet Bichukale) को सलमान खान (Salman Khan) ने उनके शब्दों के चयन के लिए जमकर लताड़ लगाई थी। बावजूद इसके भी लेटेस्ट एपिसोड (Bigg Boss 15 Spoiler) में बिचुकले अपनी सारी लिमिट्स क्रॉस करते नजर आए हैं।
'बिग बॉस 15' में फाइनलिस्ट बनने के लिए कंटेस्टेंट्स के बीच जंग जारी है। 'टिकट-टू-फिनाले' की रेस में सितारे एक-दूसरे से भिड़ने और जुबानी जंग करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसी दौरान हालिया एपिसोड में अभिजीत बिचुकले और शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) के बीच जबरदस्त गर्मागर्मी देखने को मिली। साथ ही बिचुकले ने कुछ ऐसा कह दिया जिसे सुन शमिता (Abhijeet Shamita Fight) झल्ला उठीं।
अभिजीत और शमिता के बीच हुई तीखी बहस में एक्ट्रेस ने कहा कि वो 21 साल से इंडस्ट्री में हैं तो ऐसे में अभिजीत ना सिखाएं कि उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। शमिता की इसी बात पर अभिजीत हमेशा की तरह अपना आपा खो बैठें और एक्ट्रेस को लेकर विवादित बयान दे दिया। अभिजीत ने कहा,'ऐसे ही सही, मैं लोगों का मनोरंजन तो कर रहा हूं। 21 साल से होकर आप यहां पर क्या उखाड़ रही हैं। आपको तो 'जहर' फिल्म के बाद काम भी नहीं मिला है।'
अभिजीत बिचुकले की ये बात सुन शमिता दंग रह जाती हैं। बता दें कि 'बिग बॉस 15' शो धीरे-धीरे अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच रहा है। वहीं, राखी सावंत (Rakhi Sawant) शो की पहली फाइनलिस्ट बन गई हैं। साथ ही करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, शमिता शेट्टी, उमर रियाज और प्रतीक सहजपाल विजेता बनने के लिए सबसे स्टॉन्ग कंटेस्टेंट्स माने जा रहे हैं।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.