मुंबई। बिग बॉस के फिनाले वीक में महज 1 दिन बचे हैं। वहीं आज वीकेंड के वॉर में सलमान खान काफी गुस्से में नजर आने वाले हैं। कलर्स की तरफ से जारी किए गए अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में सलमान खान को कंटेस्टेंट राहुल वैद्य पर जमकर गुस्सा करते देखा जा रहा है। गुस्से में सलमान कुछ ऐसा बोल देते हैं जिससे सभी घरवाले दंग रह जाते हैं।
जारी किए गए प्रोमो में सभी कंटेस्टेंट एक साथ बैठे नजर आते हैं। इसी बीच सलमान राहुल वैद्य से कहते हैं कि क्या उनका इस घर में रहने का मन नहीं है। जिसके बाद राहुल कहते हैं कि सर मैं इस बारे में डिटेल में बताना चाहता हूं जिसपर सलमान एक बार फिर भड़क जाते हैं। राहुल की बात सुने बिना ही भाईजान उनको घर से बाहर चले जाने के लिए कह देते हैं।
इसके अलावा शो का एक और प्रोमो वीडियो जारी किया गया है। इस प्रोमो में सभी कंटेस्टेंट भावुक होते नजर आ रहे हैं। आखिरी समय में सभी अपनी बीती पुरानी बुरी यादों को नष्ट करते हैं। जैसमीन, रुबीना और अभिनव की अच्छी यादों को घर से बाहर ले जाने की बात कहती हैं। वहीं एजाज निक्की के साथ बिताए अच्छे पलों को याद करते हैं। रुबीना और अभिनव दोनों जैसमीन के साथ हुई लड़ाई को भूल जाने की इच्छा जाहिर करते दिखाई देते हैं।
बता दें कि शो में जबरदस्त सीन पलटने वाला है। फिनाले वीक के दौरान शो में पुराने कंटेस्टेंट एंट्री लेने जा रहे हैं। हालांकि ये कंटेस्टेंट शो में आकर क्या करेंगे इसका खुलासा तो अबतक नहीं हो पाया है लेकिन जारी हुए वीडियोज ने फैंस के एक्साइटमेंट को काफी ज्यादा हाई कर दिया है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.