मुंबई। बिग बॉस 14 के फिनाले वीक में फाइनलिस्ट बनने के लिए कंटेस्टेंट्स के बीच जबरदस्त तकरार देखने को मिल रही है। इस हफ्ते कई कंटेस्टेंट्स के असली चेहरे ऑडियंस के सामने आए हैं। अली और कविता के घर से बेघर हो जाने के बाद बचे कंटेस्टेंट टॉप 5 में शामिल होने के लिए एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते नजर आ रहे हैं।
बीबी हाउस में हर एक मुद्दे को काफी मैच्योरिटी के साथ सॉल्व करने वाली कंटेस्टेंट रुबीना दिलैक का अलग ही अवतार देखने को मिल रहा है। हालिया जारी किए गए अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में रुबीना दिलैक घरवालों से सीधे तौर पर टक्कर लेती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने घर में बगावत के सुर छेड़ दिए हैं। जिससे पूरा परिवार उनके खिलाफ दिखाई दे रहा है।
वहीं फाइनलिस्ट में शामिल होने के लिए दिए गए टास्क में भी रुबीना को हर किसी से भिड़ते हुए देखा जाने वाला है। रुबीना फाइलनिस्ट की कुर्सी पाने के लिए साम, दाम, दंड और भेद चारों तरीके आजमाते हुए दिखाई देने वाली हैं।
इतना ही नहीं शुरू से दोस्ती निभाने वाले कंटेस्टेंट जैसमीन भसीन और अभिनव शुक्ला भी आज के एपिसोड मे एक दूसरे के खिलाफ नजर आएंगे। कुर्सी पर बैठने के लिए जैसमीन और अभिनव के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिलेगी। साथ ही दोनों की दोस्ती भी आज हमेशा के लिए टूट जाएगी।
अब देखना होगा कि सारे प्रयासों के बाद टॉप 5 में कौन सा कंटेस्टेंट अपनी जगह बनाता है और कौन सा शख्स फिनाले के इतने करीब आकर घर लौट जाता है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.