मुंबई: बिग बॉस14 के पिछले एपिसोड में घर के सभी सदस्यों के घर से कोई न कोई करीबी आ रहा था वहीं रुबीना दिलैक के घर से उनकी बहन ज्योतिका बिग बॉस के घर उनसे मिलने पहुंची थीं। घर में सभी सदस्यों के परिवार वाले भी आए थे, लेकिन रुबीना की बहन ज्योतिका काफी चर्चाओं में आ गई हैं। इसमें कोई शक नहीं कि रुबीना की बहन काफी खूबसूरत हैं। वहीं इस पर अली गोनी का रिएशन भी सामने आता है।
रुबीना की बहन ने रुबीना को काफी अच्छे से समझाया। उनका ये अंदाज सभी को पसंद आया। घर से सभी लोगों ने उनकी खूबसूरती की काफी तारीफ की।
वहीं रुबीना ने कहा था कि उनकी बहन घर में सबसे सुंदर है। वहीं इस पर अली गोनी का सबसे मजेदार रिएक्शन सामने आता है। उनके घर से जाने पर अली घर से बाहर आते हैं और कहते हैं कि अरे यार नैना.. कभी कभी बात कर लिया करो।
बता दें कि रुबीना की बहन यूट्यूब कंटेट क्रिएटर हैं। सोर्स की माने तो उन्होंने बीटेक किया है। ज्योतिका को घूमना और कुकिंग करना काफी पसंद है। वे अपनी बहन और जीजाजी को सपोर्ट करने के लिए ट्विटर पर भी एक्टिव हुई हैं। राहुल वैद्य ने अभिनव को नल्ला कहा था जिसके बाद जयोतिका ने भी उन्हें करार जबाव दिया था।
फिलहाल तो अली गोनी ने जो भी ज्योतिका के लिए कहा वो सब मजाक को तौर पर कहा। वे जैस्मिन के लिए काफी सीरियर हैं। जैस्मिन के घर से बेघर होने पर अली जिस तरह रोए उससे उनकी फीमेल फैंस का दिल उनपर आ गया है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.