मुंबई। बिग बॉस 14 के घर में आए दिन नए ट्विस्ट एंड टर्नस देखने को मिल रहे हैं। घरवालों के व्यवहार की वजह से बिग बॉस भी उनसे खफा हो गए हैं। जिसकी वजह से भर पेट खाने के लिए कंटेस्टेंट्स को जी-जान लगाना पड़ रहा है। वहीं, हालिया एपिसोड में कंटेस्टेंट्स ने मीडिया के तीखे सवालों का सामना किया। साथ ही घर के माहौल को लाइट बनाने के लिए कुछ सेलेब्स ने भी घर में एंट्री लेकर सबको एंटरटेन किया। इसी बीच घर में बतौर मेहमान 'उतरन' की हिट एक्ट्रेसेज रश्मि देसाई और टीना दत्ता आईं। जिन्होंने घर में दीपिका और प्रियंका के पॉपुलर गाने 'पिंगा' पर जबरदस्त डांस किया। दोनों ने अपने बेहतरीन मूव्स से घरवालों के साथ-साथ कंटेस्टेंट्स को भी दीवाना बना दिया।
'उतरन' टीवी की दुनिया के सबसे ज्यादा पॉपुलर शोज में से एक है। इस सीरियल में रश्मि देसाई ने 'तपस्या' तो टीना दत्ता ने 'इच्छा' का किरदार निभाकर हर किसी का दिल जीत लिया है। साथ ही बिग बॉस 14 के घर में एक साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर भी एक्ट्रेसेज ने फैंस को अपनी खूबसूरती और डांसिंग का कायल कर दिया है।
रश्मि देसाई और टीना दत्ता ने 'पिंगा' गाने पर बेहतरीन डांस किया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। साथ ही फैंस इसे बार-बार देखकर अपना प्यार लुटा रहे हैं। वाकई, इस वीडियो में रश्मि देसाई और टीना दत्ता का ये डांस वीडियो देखने लायक है। रश्मि देसाई (Rashami Desai) वीडियो में जहां ग्रीन साड़ी में नजर आ रही हैं तो वहीं टीना दत्ता (Tina Datta) ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी में नजर आ रही हैं। वायरल वीडियो को अबतक 15 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
बता दें कि इस हफ्ते सोनाली फोगाट का सफर बिग बॉस 14 के घर से समाप्त हो गया है। जिसका खुलासा घर में मेहमान बनकर आएं एक्टर और बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला ने किया। वहीं, सोनाली के घर से बाहर जाते समय अली ने उनसे वादा किया कि जब वो घर से बाहर आएंगे तो उनके साथ डेट पर जरूर जाएंगे।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.