---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। बिग बॉस के खेल को और मनोरंजक बनाने के लिए गेम में बिगबॉस ने पुराने कंटेस्टेंट को जोड़ दिया है। जिसमें विकास गुप्ता, अर्शी खान, कश्मीरा शाह, मनु पंजाबी और राहुल महाजन बिग बॉस के घर में अपना जलवा बिखेर रहे हैं। लेकिन जनता के लिए एंटरटेंमेंट कि खोराक को बढ़ाने के लिए बिग बॉस में राखी सावंत ने एंट्री ले ली है। कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत के साथ बिग बॉस 14 के पुराने एविक्टेड सदस्य निक्की तंबोली और अली गोनी ने भी एंट्री ले ली है। वहीं बिग बॉस के घर में घुसते ही राखी सावंत ने चैलेंजर अर्शी खान के साथ कैट फाइट शुरू कर दी। अर्शी गेम के दौरान विकास गुप्ता पर निशाना साधते हुए नजर आती हैं, इस बात से नाराज राखी ने अर्शी का जम कर मजाक उड़ाया।
हाल ही में आए बिग बॉस 14 के एपिसोड में हमने राखी सावंत को अर्शी खान को बॉडी शेमिंग (Body Shaming) करते हुए देखा। वह घरवालों को बताती हुई नजर आईं कि अर्शी अपने पीछे सोफा लेकर घूमती हैं। राखी यह भी कहते हुए नजर आई कि अर्शी उसे छिपाने के लिए नाइटी पहनती है। राखी को कश्मीरा से कहते हुए देखा गया, 'मैं इसके बारे में नहीं सोच रही हूं। लेकिन अर्शी का कम करो, वह अपने पीछे सोफा लेकर चलती है। आपको नहीं पता कि वह हमेशा नाइटी क्यों पहनती है? अपना सोफा छिपाने के लिए।'
इसके तुरंत बाद जब अर्शी ने विकास से झगड़ा किया तब राखी को अर्शी से कहते हुए देखा गया कि , 'विकास तुम इससे मत लड़ो, तुम इसकी नकली नाम तोड़ दोगे, ये पूरी नकली है एकदम फेक, ये शिल्पा शिंदे है। हर समय उसको कॉपी करती है। ये ऊपर से लेकर नीचे तक नकली है।'
इसका जवाब देते हुए अर्शी ने कहा,'आपके पास भी नकली नाक है। हां, मैं शिल्पा शिंदे हूं और उन्हें बहुत लोग पसन्द करते हैं। वह बहुत सम्मानित हैं।'
फिर इसका जवाब देते हुए राखी मे कहा,'हां, हम दोनों ने नाम और होठ बनवाए हैं यह कोई किसी पे उंगली नहीं उठा सकता, मैं आ गई हूं अब।' लड़ाई के आखिर में दोनों ने एक दूसरे को चुड़ैल कहकर अपने अपने काम मे लग गईं।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.