मुंबई: ड्रामा क्वीन राखी सावंत के एंटरटेनमेंट ने एक अलग ही राह पकड़ ली है। उनकी बीती हरकतों को देखा जाए तो राखी से रुबीना अभिनव के अलावा काफी लोग उनसे गुस्सा थे, लेकिन अब वीकेंड के वार में कुछ ऐसा हुआ कि सलमान ने राखी को निशाने पर लिया है।
शनिवार के एपिसोड में सलमान खान काफी गुस्से में नजर आ रहे थे। वे घर के लगभग सभी सदस्यों से गुस्सा दिखाई दे रहे थे। वे बीते एपिसोड में सभी से नाराज और चिल्लाते हुए दिखाई दिए। इसके बाद सलमान ने निक्की को भी जमकर सुनाया। सलमान ने बिना नाम लिए कहा कि 'लोखंडवाला, तुम कहां चांद से आई हो'। दरअसल ये बात निक्की ने राखी के लिए कही थी निक्की ने राखी के मेकअप ब्रांड को लोखंडवाला कहकर मजाक उड़ाया था।
वहीं सलमान राखी पर भी काफी गुस्सा होते हुए दिखाई दिए। इस बार उन्होंने राखी सावंत को कहा कि वे लोगों पर लांछन लगाती हैं। सलमान की इस कही गई बात पर राखी अपना पक्ष रखतीं। इतने में सलमान ने कहा मैंने आपको हमेंशा सपोर्ट किया। अगर आप इसे एंटरटेनमेंट कहती हैं तो ऐसा एंटरटेनमेंट नहीं चाहिए। अगर आप अपने आप को लाइन क्रास होने से नहीं रोक सकती हैं तो आप इसी वक्त घर से जा सकती हैं। इसके बाद सभी शॉक्ड हो जाते हैं।
वहीं हाल ही में जारी किए गए प्रोमों में दिखाया गया कि आज रविवार को सलमान रुबीना की बहन के कई सवाल करते हैं। सलमान ने कहा कि क्या रुबीना ऐसी ही हैं या यहां इस शो के लिए बदली हैं। जिसके बाद रुबीना की लाइफ से जुड़े कई राज बाहर आते हैं। इस बात को सुनकर सभी शॉक्ड हो जाते हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.