मुंबई: बिग बॉस 14 के रनर-अप राहुल वैद्य इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। राहुल भले ही बिग बॉस की ट्रॉफी ना जीत पाए हों, लेकिन उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया है। शो में ही उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड दिशा परमार के प्रोपज किया था। वहीं अब दोनों के प्यार के चर्चे सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। दोनों लंबे समय से दूर थे इसलिए दोनों ने क्वालिटी टाइम बिताने के लिए वेकेशन प्लान किया और दोनों ने इस वेकेशन के लिए हेलीकॉप्टर से जाना पसंद किया।
वहीं राहुल ने इस खास पल को सोशल पर शेयर करते हुए लिखा- चलो ले चलें तुम्हें तारों के शहर में कुछ दिनों के लिए मुंबई से दूर अपनी क्वीन दिशा के संग। इस तस्वीर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं, लेकिन उन्हें इसी तस्वीर के लिए काफी ट्रोल भी किया जा रहा है।
दरअसल फैंस को इस तस्वीर से ज्यादा राहुल की पहनी हुई स्वेटशर्ट ने आकर्षित कर लिया। दरअसल ये वही स्वेटशर्ट है जो बिग बॉस 14 के शो के चलते रुबीना दिलैक ने पहनी थी। इस तस्वीर को देखने के बाद फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरु कर दिया। ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा 'कॉपी कैट' तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा 'क्या ये हुडी रुबीना से उधार ली है?'
शो के दौरान देखा गया दोनों का 36 का आंकड़ा
बिग बॉस के शुरुआती एपिसोड से राहुल और रुबीना के बीच 36 के आंकडे को देखा गया। आए दिनों टास्क के दौरान दोनों की तीखी बहस देखी गई। दोनों ही एक दूसरे के अपोजिट नजर आए। वहीं शो के लास्ट एपिसोड में दोनों के बीच दूरियां कम हुईं। दोनों ने साथ में डांस भी किया। यहां तक की रुबीना ने यह तक कह दिया था कि हम जिस बात के लिए इतना लड़ रहे हैं। हम दोनों को ही वो बात नहीं पता है, लेकिन दर्शकों ने दोनों की तीखी बहस को काफी पसंद किया।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.