मुंबई। बिग बॉस 14 के घर में जहां एक तरफ जबरदस्त घमासान देखने को मिल रहा है। वहीं दूसरी तरफ नए प्यार का भी आगाज हो रहा है। यूं तो अली और जैस्मिन के रिश्ते का सच हर किसी के सामने आ गया है। बावजूद इसके भी अली और जैस्मिन ने अबतक अपने रिश्ते का सच खुद से दुनिया के सामने नहीं लाया है। शो में दोनों एक दूसरे को अपना अच्छा दोस्त बताते आए हैं। इसी बीच निक्की तंबोली ने हालिया एपिसोड में शॉकिंग खुलासा कर राखी सावंत समेत शो के फैंस को हैरान कर दिया है।
बिग बॉस 14 में हो रहे नए खुलासों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। शो में होने वाले मसालेदार चैलेंजेस और कॉन्ट्रोवर्सी भी फैंस को एंटरटेन करने में सफल हो रहे हैं। वहीं हालिया एपिसोड में शो की कंटेस्टेंट निक्की तंबोली ने राखी सावंत के सामने एक ऐसा खुलासा किया है, जिससे राखी सावंत दंग रह गई हैं। बिग बॉस 14 के घर में नया लव ट्रायंगल बनता दिखाई दे रहा है। दरअसल, निक्की तंबोली और राखी सावंत आपस में बात कर रही थी। इसी दौरान निकी राखी से कहती हैं कि अली और जैस्मिन सिर्फ बेस्ट फ्रेंड्स हैं, जैस्मिन ने खुद ये बात कही है कि उन्होंने इस फीलिंग के बारे में अभी तक सोचा नहीं है। वहीं राखी, निक्की की ये बात सुनकर दंग रह जाती हैं, निक्की तंबोली कहती हैं कि अगर अली आकर उनसे पूछेंगे कि क्या तुम मुझे पसंद करती हो तो मेरा जवाब हां होगा।
निक्की की बात सुनने के बाद राखी सावंत उन्हें बतौर सीनियर एडवाईज देती नजर आती हैं। राखी अपने एक्सपीरियंस के आधार पर निक्की से कहती हैं कि उन्हें खुद जाकर अली से इस बारे में बात करनी चाहिए, लेकिन निक्की कहती हैं कि मुझे शर्म आती है। इतना ही नहीं इस दौरान निक्की को शर्माते हुए भी देखा जा सकता है।
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब निक्की तंबोली ने अली गोली के लिए अपने प्यार को जाहिर किया है। जब कविता कौशिक शो में बतौर कंटेस्टेंट आई थीं। तब भी निक्की ने कविता के सामने अपने दिल की बात रखी थी। निक्की ने कविता से कहा था कि वो अली से इसलिए दूरी बनाकर रखती हैं क्योंकि वो उन्हें पसंद करती हैं। इतना ही नहीं निक्की को कविता से ये कहते भी सुना गया था कि वो नहीं चाहती कि उनकी वजह से कोई प्रॉब्लम खड़ा हो, क्योंकि वो जो चीज बिल्कुल दिल से चाह लेती हैं उसे पाकर ही रहती हैं।
अब देखना होगा कि निक्की का अली के लिए एकतरफा प्यार क्या रंग लाता है। साथ ही जब ये बात जैस्मिन भसीन को पता चलेगी तो उनका रिएक्शन कैसा होगा। खैर, अभी तो अली गोनी जैस्मिन के साथ हैं लेकिन आने वाले एपिसोड में क्या होगा। ये देखना दिलचस्प रहेगा।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.