मुंबई: Bigg Boss 14 के लेटेस्ट एपिसोड में राखी और जैस्मीन की जबरदस्त बहस देखने को मिल रही है। दोनों का झगड़ा इस हद तक पहुंच गया कि जैस्मीन ने राखी पर हाथ उठाने की धमकी दे डाली। इस बार दोनों के बीच जम कर बहस छिड गई है। जैस्मीन ने कहा भले ही उन्हें हाथ उठाना पड़ जाए, लेकिन वे अपना हाथ नहीं रोकेंगी।
जैस्मीन और राखी के बीच झगड़ा काफी लंबे समय से चल रहा है। वहीं बिग बॉस 14 के लास्ट एपिसोड में कंटेस्टेंट लंबे समय बाद अपने घर वालों से मिले। वहीं कैप्टेंसी के टास्ट में घर वालों ने जमकर टास्क किया। टास्क के अंत में राखी और सोनाली में से किसी एक को कैप्टन के लिए चुनना था। हालांकि कैप्टेंसी का टास्क तो पूरा नहीं हो पाया, लेकिन घर में जमकर हंगामा देखा गया। वहीं अब राखी और जैस्मीन के बीच लंबे समय से चल रहा विवाद और भी बढ़ गया है। दोनों के बीच काफी तीखी बहस छिड़ गई है। यह बात तब की है जब अर्शी जैस्मीन और राखी रूम में थे और वहीं अली गोनी की बात छिड़ने पर जैस्मीन भड़क गईं।
राखी ने बढ़ाया दोस्ती का हाथ
लंबी लड़ाई के बाद राखी सावंत ने जैस्मीन की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाने की बात रखी। वे पुराना सब भूलकर राखी जैस्मीन के साथ दोस्ती करने लिए कहती हैं। वहीं जैस्मीन ने इससे साफ इंकार कर दिया। इतना ही नहीं वे राखी के साथ बहस करनी शुरू कर देती हैं। वे राखी से यह भी कह देती हैं कि आपने मुझे मेंटली और इमोशनली काफी टार्चर किया है। इसलिए मैं आपसे दोस्ती नहीं कर सकती।
जैस्मीन ने बहस में कह दी यह बड़ी बात
राखी और जैस्मीन की लंबी लड़ाई के बाद जैस्मीन के दिल से राखी के लिए गुस्सा कम नहीं हुआ है। जैस्मीन ने आगे कहा कि राखी से दोस्ती कर ही नहीं सकती, उन्होंने मुझे गालिंया दी हैं। मेरे चरित्र पर सवाल खड़े किए हैं। मुझे प्रताडित किया है। मेरे बारे में गलत कहा है, उकसाया है। इसके बाद जैस्मीन कहती हैं कि अब उनके हाथ नहीं रुकेंगे। भले ही मुझे बाहर जाना पड़ जाए मैं चली जाउंगी, लेकिन फिजिकल टार्चर सहन नहीं करूंगी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.