---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडे (Ritesh Pandey) अक्सर ही अपने गानों के जरिए यूट्यूब पर धमाल मचाते नजर आते हैं। सिंगर कभी तड़कते-भड़कते गानों के जरिए भोजपुरी दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देते हैं, तो कभी सैड सॉन्ग के जरिए लोगों को अपने महबूब की याद में डुबो देते हैं। इसी कड़ी में रितेश का नया सैड ऑडियो सॉन्ग 'जरत कइसे देखेलु' (Jarat Kaise Dekhelu) आउट हो गया है। जिसका वीडियो भी जल्द ही तहलका मचाने आने वाला है।
रितेश पांडे (Ritesh Pandey) का गाना 'जरत कइसे देखेलु' (Jarat Kaise Dekhelu) को म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने के वीडियो में रितेश के साथ एक्ट्रेस प्रियांशु सिंह (Priyanshu Singh) नजर आने वाली हैं। हालांकि, वीडियो सॉन्ग रिलीज होने में अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।
और पढ़िए - रितेश पांडे का 'झुलनिया उधार बा' गाना फैंस के बीच मचा रहा है तहलका, अबतक मिले इतने व्यूज
'जरत कइसे देखेलु' का पोस्टर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें रितेश और प्रियांशु दोनों पीले रंग का कपड़ा पहने देखे गए हैं। पोस्टर में प्रियांशु काफी सैड दिख रही हैं। तो वहीं, रितेश बेहद टेंशन में नजर आए हैं।
'जरत कइसे देखेलु' (Jarat Kaise Dekhelu) गाने को रितेश पांडे ने गाया है। इसके बोल कुंदन प्रीत ने लिखे हैं। साथ ही संगीत आशीष वर्मा ने दिया है। निर्देशक रवि पंडित, एडिटर दीपक पंडित, कोरिओग्राफर रितिक आरा और प्रोडक्शन मैनेजर पंकज सोनी हैं।
और पढ़िए - मनोरंजन से जुडी खबरे यहां पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.