---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। भोजपुरी फिल्मों और गानों का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोलता है। भोजपुरी सुपरस्टार्स आए दिन नए म्यूजिक वीडियोज लॉन्च करते हैं, जिसके इंतजार में बैठे फैंस भी इनपर दिल खोलकर प्यार लुटाते हैं। हाल ही में भोजपुरी के देसी स्टार समर सिंह (Bhojpuri DesiStar Samar Singh) का नया गाना 'छतवा पे पतोहिया नाचत बा' (Chhatawa Pe Patohiya Nachat Ba) रिलीज हुआ है। जिसके आते ही यूट्यूब पर तहलका मच गया है।
समर सिंह का लेटेस्ट रिलीज वीडियो सॉन्ग 'छतवा पे पतोहिया नाचत बा' (Chhatawa Pe Patohiya Nachat Ba) एक ही दिन में 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज पाने में सफल रहा है। समर सिंह ऑफिशियल (Samar Singh Official) यूट्यूब चैनल पर अपलोड हुआ ये गाना जबरदस्त धमाल मचाता दिखाई दे रहा है।
वीडियो की बात करें तो इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक पति ऑफिस में रहता है और उसकी पत्नी उसके पीठ पीछे छत पर डांस करने लग जाती है। नई नवेली दुल्हन का डांस देखने पूरे गांववाले इकट्ठा हो जाते हैं।
'छतवा पे पतोहिया नाचत बा' गाने को खुद समर सिंह ने गाया है। इसके लिरिक्स आलोक यादव (Alok Yadav) ने लिखे हैं। साथ ही एडीआर आनंद (ADR Anand) ने इसका शानदार म्यूजिक दिया है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.