नोएडा। भोजपुरी गानों और डांस वीडियो का यूट्यूब पर जबरदस्त दबदबा देखने को मिल रहा है। भोजपुरी सिंगर्स फैंस की दिलचस्पी को देखते हुए आए दिन नए-नए म्यूजिक वीडियो रिलीज कर रहे हैं। इसी कड़ी में सिंगर प्रितम कुमार ओझा एक बार फिर अपनी बेहतरीन सिंगिंग से लोगों को दीवाना बनाने में सफल हो गए हैं। प्रितम का नया गाना 'हंसेलु त निक लागेला' यूट्यूब पर आउट हो गया है। साथ ही इसका धमाल भी बखूबी देखने को मिल रहा है।
प्रितम कुमार ओझा का नया म्यूजिक वीडियो 'हंसेलु त निक लागेला' का जलवा यूट्यूब पर साफ देखने को मिल रहा है। रिलीज होने के कुछ ही समय में इसे 1 हजार 800 से ज्यादा बार देखा जा चुका है। 200 लोग इस वीडियो पर लाइक कर प्यार बरसा चुके हैं। साथ ही कमेंट सेक्शन में भी प्रितम की सिंगिंग और एक्टिंग की ढेरों तारीफें देखने को मिल रही है।
'हंसेलु ते निक लागेला' गाने की बात करें तो इसे प्रितम कुमार ओझा(Pritam Kumar Ojha) ने गाया है। गाने के बोल जिद्दी सतेंद्र(Jiddi Satendra) के हैं। साथ ही म्यूजिक केशव बाबा और भीम सिंह(Keshav Baba, Bhim Singh) ने मिलकर दिया है।
वीडियो को Wave Music Bhojpuri चैनल पर अपलोड किया गया है। वहीं, वीडियो की बात करें तो इस लाजवाब और काबिल-ए-तारीफ सीन्स को अनंत झा(Anant Jha) ने डायरेक्ट किया है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.