---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। भोजपुरी सिनेमा उभरते हुए कलाकार आनन्द ओझा (Anand Ojha) और हॉट एक्ट्रेस काजल राघवानी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रण’ (Rann) को लेकर पिछले काफी समय से सुर्खियों में हैं। लेकिन अब फैंस का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। पूरी फिल्म जल्द ही रिलीज होगी, मगर उससे महल मेकर्स ने फिल्म का टीजर जारी कर दिया है। आज ही Worldwide Records Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर जारी किए गए इस टीजर को ताबड़तोड़ रिस्पॉन्स मिल रहा है।
1 मिनट 51 सेकेंड के टीजर (Bhojpuri Film Rann Teaser Out) की शुरुआत काफी धमाकेदार है। इसमें आनन्द ओझा दमदार एक्शन के साथ गुंडों की छुट्टी करते देखे जाते हैं, वहीं काजल राघवानी (Kajal Raghwani-Anand Ojha) संग रोमांस फरमाने में भी उन्होंने कोई कमी नहीं छोड़ी है।
कात्यायन फिल्म्स क्रियेएशन प्रा.लि. के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता अरुण कुमार मिश्रा और सह निर्माता ज्योति दिनेश पांडेय हैं। वहीं निर्देशन के साथ ऐक्शन सीन्स की राइटिंग भी चंद्रपंत ने की है। फिल्म की के राइटर भी चंद्रपंत ही हैं। ‘रण’ में गीत बिरेंद्र पांडेय और कुंदन प्रीत ने दिए हैं। तो संगीत स्व० धनंजय मिश्रा के हैं। फिल्म के मुख्य भूमिका में आनंद ओझा, काजल राघवानी, मनोज टाइगर, देव सिंह, सी पी भट्ट, अयाज खान, नरेंद्र खडका, हर्षित श्रीवास्तव, वंदना पांडेय और दिव्यांश जैसे कलाकार हैं।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.