---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के स्टार कलाकार रितेश पांडे (Ritesh Pandey) का एक नया गाना रिलीज हुआ है, जो सोशल मीडिया से लेकर यूट्यूब तक काफी पसंद किया जा रहा है। रितेश के इस नए गाने का नाम है 'कबो फुरसत में अइह सांवरिया' (Kabo Fursat Me Aiha Saanwariya)।
रितेश का ये गाना एक सैड लव सॉन्ग है, जिसे सुनकर आपका भी मन भर आएगा। बता दें, 'कबो फुरसत में अइह सांवरिया' गाना रितेश पांडे की अपकमिंग भोजपुरी फिल्म MLA Darji का है, जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस मणि भट्टाचार्य (Mani Bhattacharya) हैं। वीडियो में दिखाया गया है कि मणि मुजरा कर रही हैं और रितेश उन्हें देखकर दुखी हो रहे हैं।
गाने में आवाज मोहन राठौर और ऋतु पाठक ने दिया है, बोल संतोष पुरी के हैं और म्यूजिक साहिल खान का है। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर जारी किए गए इस गाने को दर्शकों का खासा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.