---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। चुनावी दौर में कई जाने-माने चेहरे और चमकते सितारे अपनी-अपनी पसंदीदा पार्टी में शामिल होते नजर आ रहे हैं। इन्हीं में एक नाम भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) का भी है, जिन्होंने कांग्रेस पार्टी जॉइन कर ली है। साथ ही प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के अभियान 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' से जुड़ चुकी हैं।
रानी चटर्जी ने कांग्रेस में शामिल होने की जानकारी खुद अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए साझा की है। इस तरह एक्ट्रेस अपने नए सफर के लिए पूरी तरह तैयार हैं। रानी ने प्रियंका गांधी संग एक फोटो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है,'एक और लड़की लड़ने के लिए तैयार है। प्रियंका जी के अभियान 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' के साथ जुड़कर मैं एक नया अध्याय शुरू कर रही हूं। आज प्रियंका गांधी जी से दिल्ली में मुलाकात हुई साथ में मुंबई कांग्रेस के युवा नेता मेरे मित्र सूरज सिंह ठाकुर।'
रानी चटर्जी ने कांग्रेस का हाथ थाम तो लिया है, लेकिन अबतक इस बात की पुष्टि नहीं है कि वो चुनाव लड़ेंगी या नहीं। रानी चटर्जी ने तमाम सुपरहिट भोजपुरी फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है। साथ ही एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी अपनी ग्लैमरस और फिटनेस रिलेटेड वीडियो साझा कर फैंस को मोटिवेट करती और तारीफें लूटती नजर आती हैं।
रानी चटर्जी का ये पोस्ट देख फैंस समेत भोजपुरी कलाकार भी उन्हें उनके नए सफर के लिए शुभकामनाएं देते नजर आ रहे हैं। जहां कई लोगों ने रानी को बधाई दी है। उनके इस कदम की तारीफ करते देखे गए हैं। तो वहीं कुछ को उनके इस डिसीजन पर हैरानी जाहिर करते देखा गया है। बता दें, इंस्टाग्राम पर रानी के 1.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जो उनके हर एक पोस्ट पर दिल खोलकर प्यार लुटाते नजर आते हैं।
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.