---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। छोटे पर्दे की मशहूर कॉमेडियन और होस्ट भारती सिंह (Bharti Singh) बीते महीने ही मां बनी हैं। हाल ही में उन्होंने अपने बेटे की पहली झलक (Bharti Singh Song) लोगों को दिखाई थी, जिसके बाद फैंस बेटे का चेहरा देखने के लिए और भी ज्यादा एक्साइटेड हो उठे हैं। हालांकि, मां बनने के बाद ही भारती ने दूसरे बच्चे की इच्छा जाहिर कर दी है और सेकेंड बेबी की प्लानिंग को लेकर बड़ा बयान देती नजर आई हैं।
भारती सिंह, मां बनने के कुछ ही दिन बाद अपने वर्क कमिटमेंट्स की वजह से काम पर वापसी करती देखी गई थीं। वहीं, उन्होंने पैपराजी से बातचीत में बताया था कि उन्हें ऐसा लगता है कि वो दो बच्चों की मां बनी हैं। भारती अपने बेटे और पति हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) दोनों की देखरेख एक बच्चे की तरह करती हैं। वहीं, अब भारती ने एक और बच्चे की ख्वाहिश जाहिर की है। भारती चाहती हैं कि उनकी एक बेटी हो, जिसका जिक्र वो पहले भी कई मौकों पर करती देखी जा चुकी हैं।
और पढ़िए - Dhinchak Pooja का नया गाना 'एक और सेल्फी लेने दो' आउट, वीडियो में दिखा ग्लैमरस लुक
‘द खतरा खतरा शो’ की शूटिंग के दौरान भारती ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्हें एक और बच्चा चाहिए। भारती ने कहा,'दो बच्चे होने चाहिए।' कॉमेडियन ने दो बच्चों के बीच के अंतर को लेकर भी बात की। जिसमें उन्होंने कहा,'मैं दूसरा बेबी जरूर प्लान करूंगी, लेकिन इतनी जल्दी नहीं। भारती ने कहा कि मैं भी मानती हूं कि बेटी होनी चाहिए। अभी दो साल का गैप होना चाहिए। अभी भाई है तो बहन होनी चाहिए और बहन है तो भाई होना चाहिए।'
भारती ने इससे पहले भी इस बात का खुलासा करते हुए बताया था कि लोग चाहते हैं कि जल्द ही गोला की एक बहन भी आए। कॉमेडियन ने कहा था,'लोग तंग करने लग गए हैं लड़का होता है तो लोग बोलते हैं, बहन चाहिए… लड़की होती है तो बोलते हैं भाई चाहिए। मतलब हम जोड़ियां बनाने में ही लगे हैं।'
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.