---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। नए नए मम्मी पापा बने भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया (Bharti Singh & Harsh Limbachiya) इस वक्त पैरेंटिंग के हर पल का आनंद ले रहे हैं। कपल को अक्सर सोशल प्लैटफॉर्म के जरिए फैंस के साथ अपने निजी जीवन की झलकियां साझा करते हुए देखा जाता है। हाल ही में अपने नए वीडियो में, उन्होंने अस्पताल से न्यूली बॉर्न बच्चे को घर लाने की झलकियां साझा की, जिसमें ये भी बताया गया कि वो और हर्ष अपने छोटे से बेटे ये क्या कहते हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि भारती अस्पताल के कमरे से एक वीडियो रिकॉर्ड करती हैं, जिसमें वो फैंस के साथ अपने दिल की बात करती हैं। इसी दौरान उन्होंने खुलासा किया कि वो एक बेटी चाहते थे, लेकिन कपल लड़के के आने से भी खुश है। अपनी जिंदगी में और घर में आए इस नन्हें खुशी के पिटारे के बारे में बात करते हुए भारती (Bharti Singh reveals baby's nick name) ने बच्चे के निक नेम का भी खुलासा किया है।
भारती कहती हैं, "हम उसे गोला कहते हैं क्योंकि वो गोलू-मोलू है।" नए माता-पिता भारती और हर्ष अपने बेटे के लिए "काफी प्रसिद्ध" कहते हैं क्योंकि जब भी वे अपनी आँखें बंद करते हैं, तो वे केवल उसे देख सकते हैं।
और पढ़िए - #RanbirAliaKiShaadi: आलिया भट्ट को सजाएंगी सास नीतू कपूर, सुबह-सुबह पहुंची वेन्यू
दो से तीन बनने की भावना के बारे में बात करते हुए, भारती ने खुलासा किया, “आज मैं समझ सकती हूं कि हमारे माता-पिता ने हमारी इतनी परवाह क्यों की। बहुत प्यारा एहसास है। हर्ष और मैं बहुत धन्य हैं। हम दो होकर यहां आए लेकिन हम तीन हो गए हैं।"
बता दें, 3 अप्रैल को हर्ष ने फैंस के साथ खुशखबरी साझा की और प्रेग्नेंसी तस्वीर के साथ बेटे के जन्म का ऐलान किया। तस्वीर को साझा करते हुए, हर्ष ने लिखा, "इट्स ए बॉय।" इस कपल के घोषणा करते ही इंडस्ट्री में मौजूद उनके दोस्तों की ओर से बधाई संदेशों की बौछार की गई।
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.