मुंबई। 5 जनवरी को बॉलीवुड की फेमस सुपरस्टार दीपिका पादुकोण ने अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस खास दिन पर उनके फैंस समेत सभी बॉलीवुड स्टार्स ने उन्हें बधाइयां दी। वहीं दीपिका के जन्मदिन के मौके पर एक ग्रैंड पार्टी भी थ्रो की गई। जिसमें बॉलीवुड जगत के सितारों ने पहुंचकर चार चांद लगा दिए। एक्ट्रेस ने अपना 35वां बर्थडे वरली के Bastian रेस्त्रां में सेलिब्रेट किया। जिसके वीडियोज और फोटोज अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
दीपिका पादुकोण अपने 35वें बर्थडे पर ऑल ब्लैक अटायर में देखी गई। वहीं उनके लविंग हसबैंड रणवीर सिंह व्हाइट शर्ट, ब्लैक स्वेटर और ब्लू डैनिम में काफी डैपर लगे। इस दौरान कपल ने कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए मास्क लगा रखा था। साथ ही कपल की परफेक्ट कैमेस्ट्री का नमूना पार्टी में भी देखने को मिला।
दीपिका पादुकोण की पार्टी की तस्वीरों और वीडियोज को मशहूर फोटोग्राफर विरल भयानी और मानव मंगलानी ने शेयर किया है। इस पार्टी में दीपिका की अपकमिंग फिल्म के को-स्टार सिद्धांत चतुर्वेदी भी नजर आएं। जिन्होंने पैपराजी को देखकर कई सारे पोजेज दिए।
दीपिका की बर्थडे पार्टी में सबसे ज्यादा लाइमलाइट आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने बटोरी। जहां आलिया इस पार्टी में ब्लैक ऑफ शोल्डर क्रॉप टॉप और ब्लैक डेनिम जींस में बेहद बोल्ड दिखाई दीं। तो वहीं रणबीर कपूर व्हाइट शर्ट और ब्लैक डैनिम में काफी हैंडसम लगे। रणबीर आलिया के साथ उनकी बहन शाहीन भट्ट भी स्पॉट की गईं।
इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा पार्टी थ्रो करने वाले प्रोड्यूसर-डायरेक्टर करण जौहर भी दीपिका की पार्टी में शरीक हुए। करण का कलरफूल अटायर काफी सुर्खियों में रहा तो वहीं अनन्या पांडे ने भी करण के साथ एक्ट्रेस की बर्थडे पार्टी का रुख किया। पार्टी में अनन्या व्हाइट कलर के आउटफिट में बेहद ग्लैमरस नजर आईं।
इन सभी स्टार्स के अलावा डायरेक्टर अयान मुखर्जी, ईशान खट्टर समेत कई सारे फिल्मी सितारों ने पार्टी में शिरकत कर अपने जलवे बिखेरे।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.