मुंबई: टीवी सीरियल ने लोगों के दिलों पर अपनी एक अलग छाप छोड़ दी है। वहीं इस बार भी बाकी हफ्तों की तरह BARC (Broadcast Audience Research Council) टीआरपी लिस्ट को लेकर तैयार है। टीवी के हर शो के लिए TRP काफी महत्वपूर्ण होती है। इससे ये साफ पता चलता है कि दर्शक आपका शो कितना पसंद कर रहे हैं। इस हफ्ते जारी की गई टीआरपी लिस्ट में बाकी हफ्तों की तरह रुपाली गांगुली का सीरियल 'अनुपमा' नं. वन पर है, लेकिन इस बार जारी की गई TRP लिस्ट में कई बड़े बदलाव किए गए हैं।
अनुपमा-
रुपाली गांगुली का सीरियल 'अनुपमा' स्टार प्लस का काफी पॉपुलर सीरियल हो गया है। फिलहाल तो इन दिनों जबरदस्त कंफ्यूजन देखने को मिल रही है। एक तरफ तो वनराज की गर्लफ्रेंड काव्या उनके जन्मदिन के लिए रिसोर्ट बुक करती हैं। वहीं दूसरी तरफ बा यानी कि वनराज की मां घर में पूजा रखवाती हैं। वनराज को दोनों में से किसी एक को चुनना पड़ेगा। वहीं किंजल को भी मीटिंग के लिए रिसोर्ट जाना होता है।
इमली-
स्टार प्लस का शो इमली 16 नबंवर 2020 को ऑनएयर हुआ था। सीरियल के आते ही ये सभी का पसंदीदा सीरियल हो गया। महज दो महीने में ये हाईएस्ट रैंकिंग वाला सीरीयल बन गया। इस सीरियल में इमली एक गांव की लड़की के करिदार में नजर आ रही हैं। जिन्हें आदित्य से शादी करनी पड़ती है। फिलहाल तो इन दिनों दोनों का लव एंगल शुरू हो गया है।
गुम हैं किसी के प्यार में-
गुम हैं किसी के प्यार में सीरियल को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला। ये जबरदस्त टीआरपी रैंकिंग वाला शो बना हुआ है। इस सीरियल में पत्रलेखा विराट को पसंद करती हैं। वहीं अब विराट की शादी सई से हो चुकी है। वे प्यार और कर्तव्य की बीच में फंसे हैं।
कुंडली भाग्य-
कुंडली भाग्य लोगों के पसंदीदा सीरियल में से एक है। लॉकडाउन के समय ये शो नंबर वन पर था। वहीं अब ये सीरियल चौथे स्थान पर आ गया है। जबकि पिछले हफ्ते ये सीरियल पांचवे स्थान पर था।
ये रिश्ता क्या कहलाता है-
नंबर वन पर रहने वाला शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में जबरदस्त टीआरपी की लिस्ट में गिरावट आ रही है। फिलहाल तो शो में नायरा की तरह दिखने वाली सीरत की एंट्री हो चुकी है। वहीं अब खट्टी मीठी लव स्टोरी की शुरुआत हो रही है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.