---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। पॉपुलर टीवी सीरियल 'बालिका वधू 2' (Balika Vadhu 2) को दर्शक खूब पसंद करते हैं। हाल ही में इस शो में बड़ा लीप आया है। जिसमें बड़ी आनंदी का रोल शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) निभा रही हैं। जानकारी के मुताबिक, शिवांगी जोशी से पहले भी इस शो के मेकर्स ने कई एक्ट्रेसेस को बड़ी आनंदी के रोल के लिए अप्रोच किया था। लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया। जिसमें जन्नत जुबैर समेत कई हसीनाओं का नाम शामिल है-
जन्नत जुबैर रहमानी (Jannat Zubair Rahmani)
जन्नत जुबैर रहमानी का नाम बड़ी आनंदी के रोल के लिए तय हो गया था। लेकिन आखिर में उन्होंने इस रोल के लिए मना कर दिया। जानकारी के मुताबिक, जन्नत जुबैर ने इस रोल के लिए मोटी रकम मांगी थी, जिसे देने से मेकर्स ने इनकार कर दिया।
अविका गौर (Avika Gor)
पहले से ही इस शो में काम कर चुकीं अविका को भी मेकर्स ने बड़ी आनंदी के रोल के लिए अप्रोच किया था। हालांकि, अविका ने इस ऑफर को ठुकरा दिया।
हेली शाह (Helly Shah)
मशहूर टीवी एक्ट्रेस हेली शाह के पास भी आनंदी का रोल प्ले करने का ऑफर आया था। हालांकि, उन्होंने इस रोल को करने से साफ इनकार कर दिया था। जानकारी के मुताबिक, हेली इस रोल से खुद को जोड़ नहीं पा रही थीं।
रीम शेख (Reem Shaikh)
सीरियल 'तुझसे है राबता' में काम कर चुकीं रीम शेख को भी मेकर्स ने बड़ी आनंदी के रोल के लिए अप्रोच किया था। हालांकि, उन्होंने दूसरे प्रोजेक्ट्स की वजह से इस रोल को निभाने से मना कर दिया।
रिया शर्मा (Rhea Sharma)
जानकारी के मुताबिक, रिया शर्मा के पास भी आनंदी का रोल प्ले करने का ऑफर आया था। लेकिन किसी वजह से उन्होंने इस रोल को करने से मना कर दिया था।
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.