मुंबई। कोरोना वायरस से जूझ रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। तमन्ना भाटिया ने कोरोना को मात दे दी है साथ ही अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर भी लौट आई हैं। पिछले दिनों तमन्ना की हालत काफी खराब थी जिसकी वजह से उन्हें हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया था।
एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने खुद अपने हेल्थ को लेकर अपडेट शेयर की है। जिसमें उन्होंने लिखा है,''वैसे तो मैं और मेरी टीम सेट पर पूरी तरह से सावधानी बरत रहे थे लेकिन इसके बावजूद मुझे पिछले हफ्ते बुखार हो गया था। जरूरी उपचार लेने के साथ ही मैंने अपना कोरोना टेस्ट कराया जो दुर्भाग्यवश पॉजिटिव निकला था। मैंने खुद को हैदराबाद के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। डॉक्टरों द्वारा उचित उपचार के बाद मेरी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई है और मुझे अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। ये हफ्ता तनावपूर्ण था और अब मैं काफी बेहतर महसूस कर रही हूं। मैं आशावादी हूं और उम्मीद करती हूं कि जल्द ही पूरी तरह से स्वस्थ हो जाऊंगी। फिलहाल मैंने खुद को सेल्फ आइसोलेट कर लिया है'।
हैदराबाद में अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग के दौरान तमन्ना भाटिया में कोरोना के लक्षण दिखाई दिए थे। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक तमन्ना भाटिया अपनी अपकमिंग वेब-सीरीज की शूटिंग के लिए हैदराबाद में थीं, जब उनमें कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई दिए। '
इससे पहले तमन्ना भाटिया के माता-पिता भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। जिसकी जानकारी भी एक्ट्रेस ने खुद ही दी थी। इसके बाद तमन्ना ने अपने माता-पिता के कोरोना टेस्ट निगेटिव आने की खुशी भी सोशल मीडिया के जरिए जाहिर की।
तमन्ना फिलहाल अपनी तेलुगु फिल्म 'सीटीमार' का काम शुरू होने का इंतजार कर रही थीं। इस फिल्म में गोपीचंद लीड रोल में हैं और यह एक एक्शन ड्रामा मूवी है। तमन्ना की एक और हिंदी फिल्म 'बोले चूड़ियां' रिलीज के लिए तैयार है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.