मुंबई। 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत की हुई आक्समिक मौत ने हर किसी को हैरान कर दिया। एक्टर की मौत ने फैंस और परिवार को इस कदर सदमे में पहुंचा दिया कि लोगों ने इसे आत्महत्या मानने से इनकार कर दिया। यही वजह बनी कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले की जांच CBI को सौंप दी गई। हालांकि अबतक सीबीआई किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है। वहीं सुशांत के लिए लगातार आवाज उठाने वाली उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे के हालिया पोस्ट से भी ये बात साबित हो रही है कि वो अब अपनी लाइफ में काफी आगे बढ़ चुकी हैं। अंकिता का लाइफ में आगे बढ़ना SSR के फैंस को नागवार गुजर रहा है जिसकी वजह से उन्होंने एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
अंकिता लोखंडे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जो उन्हें जीवन में आगे बढ़ते हुए दिखाता है। वहीं एसएसआर के फैंस उनसे निराश हैं और उन्होंने सुशांत और उनके न्याय की लड़ाई को भूलने के लिए एक्ट्रेस को निशाना बनाया है।अंकिता पर कटाक्ष करते हुए, ट्रोलर्स में से एक ने लिखा,' उसने सिर्फ SSR और उसके जस्टिस को रोक दिया। इसलिए अगर उससे कोई उम्मीद रखता है तो यह आपकी गलती होगी। वह सिर्फ आप लोगों को दूसरे की तरह बेवकूफ बनाती है और जो कुछ भी वह करती है वह सिर्फ दिखावा है, और जो कुछ भी उसने सुशांत की मौत के लिए किया वह सिर्फ दिखावा था। वो सब महज औपचारिकता थी और कुछ नहीं।'
इससे पहले भी अंकिता लोखंडे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ डांस करती नजर आई थी। अंकिता का ये वीडियो भी सुशांत के फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आया था और उन्होंने अंकिता पर जमकर निशाना साधा था। कमेंट कर ट्रोलर ने लिखा था,'हम इस डांस वीडियो (एसआईसी) को देखने के बाद सुशांत को बहुत बुरी तरह से याद कर रहे हैं,' जबकि एक अन्य ने कहा, 'क्या वह तुम? सुशांत के लिए आप किस तरह का प्यार और सम्मान करते हैं? अंकिता लगता है तुम सब कुछ भूल गयी हो। तुम अचानक कुछ महीनों में आगे बढ़ गयी।'
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.