---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्मों के लेकर तगड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। एक तरफ है 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files), जिसे फैंस एक फिल्म की तरह नहीं बल्कि एक इमोशन की तरह देख रहे हैं। दूसरी ओर खिलाड़ी कुमार की फिल्म, 'बच्चन पांडे' (Bachchhan Paandey) भी अब फ्लोर पर आ गई है। शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म की शानदार ओपनिंग देखने को मिली। क्योंकि पहले दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Bachchhan Paandey Box Office Collection Day 1) का आंकड़ा 13.25 करोड़ रहा।
लेकिन पहले दिन के बाद दूसरे ही दिन इसके कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली। शनिवार को फिल्म ने मात्र 12 करोड़ (Bachchhan Paandey Box Office Collection Day 2) का ही बिजनेस किया। आइडियली होना ये चाहिए था कि फिल्म को पहले दिन से भी शानदार रिस्पॉन्स मिलना चाहिए था। हालांकि, इसकी एक वजह होली भी हो सकती है, क्योंकि वीकेंड के साथ त्योहार को लेकर थिएटर्स देर से खुले।
और पढ़िए - Pawan Singh Movie 'Pawan Putra' released: सिनेमाघर के बाद अब यहां भी देख सकते हैं पूरी फिल्म
हालाँकि, 'द कश्मीर फाइल्स' वेव पर ये वजह भारी नहीं पड़ी। बच्चन पांडे के दो दिनों की कमाई की बात करें तो, फिल्म ने अब 25.25 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। जबकि वीकेंड के लिए 50 करोड़ का अनुमान लगाया गया था। अक्षय कुमार के फैंस को उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था, दूसरी ओर मेकर्स ने भी 40% ऑक्यूपेंस के साथ 10 करोड़ की ओपनिंग का अनुमान लगाया था। इस लिहाज से फिल्म के पहले दिन की कमाई काफी अच्छी रही, मगर द कश्मीर फाइल्स की वेव के आगे दूसरे दिन ये क्रेज धीमा पड़ता देखा गया।
ट्रेड अनालिस्ट और क्रिटिक तरण आदर्श का भी यही कहना है कि बच्चन पांडे की धीमी रफ्तार की वजह द कश्मीर फाइल्स ही है। उन्होंने ट्वीट करते हुए बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े जारी किए। उन्होंने लिखा, देश भर में #BachchhanPaandey को #TKF लहर के आगे अभूतपूर्व मात मिली है... मास सर्किट स्थिर हैं, लेकिन दूसरे दिन प्लेक्स कम बने हुए हैं... तीसरे दिन अपने प्रदर्शन में सुधार करने की आवश्यकता है... शुक्रवार 13.25 करोड़, शनिवार 12 करोड़। कुल: ₹ 25.25 करोड़। #India biz।
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.