---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। सरकार हमेशा लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए बॉलीवुड स्टार्स को सरकारी योजनाओं का हिस्सा बनाती रहती है। इसी कड़ी में संजय दत्त (Sanjay Dutt) के खाते में एक और उपलब्धि आ गई है। दरअसल, अरुणाचल प्रदेश के 50 साल पूरे होने के गोल्डन जुबली सेलिब्रेशन के मौके पर राज्य सरकार ने संजय दत्त को बड़ी जिम्मेदारी दी है।
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाली अरुणाचल प्रदेश सरकार (Arunachal Pradesh Government) ने बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) को प्रदेश का ब्रांड एंबेसडर बनाया है। संजय दत्त के अलावा सरकार ने पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता राहुल मित्रा (Rahul Mittra) को ब्रांड सलाहकार के रूप में साइन किया है। यह घोषणा मुख्यमंत्री पेमा खांडू (Chief Minister Pema Khandu) और विधानसभा अध्यक्ष पासंग सोना ने संजय दत्त और राहुल मित्रा की मौजूदगी में राज्य के नामकरण के 50वें सालगिराह पर किया।
और पढ़िए – भोजपुरी सुपरस्टार Akshara Singh ने गोवा पहुंच बदला अपना अवतार, हॉटनेस से ढाया कहर
संजय दत्त ने जताया आभार
संजय ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,'मुझे यह अवसर देने और मुझे अरुणाचल का ब्रांड एंबेसडर बनाने के लिए आपका धन्यवाद। माननीय मुख्यमंत्री पेमा खांडू जी और विधानसभा अध्यक्ष पासंग सोना जी के साथ यह एक सम्मानजनक बैठक रही है। मुझे भारतीय होने पर इससे अधिक गर्व कभी नहीं हुआ। राहुल मित्रा के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं, जो मेरे लिए एक बहुत अच्छा दोस्त और एक भाई है।'
युवाओं को जागरूक करेंगे संजय
इस मौके पर राहुल मित्रा फिल्म्स का बनाया और ऐड फिल्ममेकर शिराज भट्टाचार्या का शूट किया गया एक मीडिया कैंपन भी जारी किया गया। इसमें संजय दत्त एक यूथ आइकन, नेचर लवर के रूप में नजर आ रहे हैं। इस कैंपेनके जरिए राज्य में टूरिजम को बढ़ावा दिए जाने का प्लान बनाया गया है। इसके साथ ही संजय दत्त स्थानीय युवाओं के साथ नशामुक्ति के लिए भी काम करेंगे जो राज्य में एक बड़ी समस्या के तौर पर उभरकर सामने आया है।
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.