---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई: जैसे-जैसे 'जुग जुग जीयो' (Jug Jugg Jeeyo) की रिलीज की तारीख नजदीक आ रही है लोगों पर इसका क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। अपने मस्तमौला अंदाज को लेकर पहचाने जाने वाले एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) एक बार फिर अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने 'जुग जुग जीयो' के डांस नंबर 'द पंजाबन' गाने पर थिरकते हुए वीडियो शेयर किया है।
'द पंजाबन' का फीवर अब बॉलीवुड सेलेब्स पर भी तेजी से चढ़ता नजर आ रहा है। हर सेलिब्रिटी 'नाच पंजाब' (Nach Punjaabban) की धुन पर थिरकते देखा जा रहा है। गुरुवार को रणवीर सिंह, कार्तिक आर्यन, कृति सनोन, अनिल कपूर, सारा अली खान, करण जौहर, आयुष्मान खुराना, जान्हवी कपूर और परिणीति चोपड़ा सहित कई फिल्मी सितारों ने 'नच पंजाब' ट्रेंड को पूरा किया था। हालांकि, वरुण धवन जो इस फिल्म के लीड्स में से एक हैं उन्हें शिकायत थी कि अर्जुन ने इसपर डांस नहीं किया।
और पढ़िए – Dance Deewane Juniors: कार पर चढ़ीं नीतू कपूर, फिर किया धमाकेदार डांस...देखें वीडियो
बस वरुण की इसी शिकायत को दूर करते हुए अर्जुन ने अपनी बहन अंशुला कपूर (Anshula Kapoor) के साथ 'जुग जुग जीयो' को पूरा किया है। अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो अपनी बहन अंशुला कपूर के साथ बीट को फॉलो किया हैं। क्लिप में दोनों को गाने का हुक स्टेप करते देखा जा सकता है। वीडियो अब इंस्टाग्राम वर्ल्ड में जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि, अर्जुन ने क्लिप के अंत में मजेदार ट्विस्ट जोड़ा है। एक्टर अपने चाचा और फिल्म के लीड्स में से एक एक्टर अनिल कपूर की एक्टिंग करते नजर आते हैं।
और पढ़िए – Koffee With Karan 7: 'कॉफी विद करण 7' का एक्साइटिंग प्रोमो आउट, इस दिन होगी स्ट्रीम
वीडियो ऑनलाइन शेयर करते ही वरुण धवन ने लिखा, "एपिकनेस" साथ में रेड हार्ट इमोजी को भी जोड़ा। दूसरी ओर अनिल कपूर ने भी रेड हार्ट इमोजी के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी। अर्जुन कपूर के चाचा और एक्टर संजय कपूर ने भी पोस्ट पर सबसे मजेदार प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, "आप अनिल चाचू की तरह व्यवहार कर रहे हैं, ठीक कैमरे के सामने आ गए...बेचारी अंशुला"। बात कें फिल्म 'जुग जुग जीयो' की तो, ये 24 जून को सिनेमाघरों में हिट होने के लिए तैयार है। इसमें वरुण धवन, कियारा आडवाणी, नीतू कपूर और अनिल कपूर मुख्य भूमिका में हैं।
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.