नई दिल्ली: एक्टर कंगना रनौत और पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के बीच ट्विटर वॉर के बाद अब डायरेक्टर अनुराग कश्यप और एक्टर अनिल कपूर के बीच जंग छिड़ गई। ट्विटर पर दोनों एक दूसरे पर इस तरह बिफर पड़े कि बात खत्म बढ़ती चली गई। दोनों एक दूसरे पर निजी हमले करते गए।
दरअसल, ये जंग तब शुरू हुई जब जब अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर दिल्ली क्राइम सीरीज की टीम की तारीफ करते हुए एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, आप डिजर्व करते हैं। अच्छा लगता है कि अब और भी कई लोगों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल रही है। अनिल ने एक्ट्रेस शेफाली शाह को टैग किया।
अनिल के इसी ट्वीट पर अनुराग ने तंज कसते हुए लिखा था- अच्छा लगा कि कुछ बढ़िया लोगों को इंटरनेशनल लेवल पर पहचान मिल रही है. वैसे आपका ऑस्कर किधर है? ओ सॉरी नॉमिनेशन
अब जब अनुराग ने सीधे अनिल पर निजी कमेंट किया, तो एक्टर की तरफ से भी जोरदार पलटवार आया. उन्होंने जवाब देते हुए लिखा- आप तो ऑस्कर के करीब ही तब आए थे जब आपने टीवी पर Slumdog Millionaire को ऑस्कर जीतते हुए देखा था. अनिल ने यहां तक कह दिया उनसे कुछ नहीं हो पाएगा.
इसके बाद ये ट्विटर वॉर आगे बढ़ा और अनुराग ने फिर अनिल पर चुटकी ली. उन्होंने लिखा- आप तो शायद इस फिल्म के लिए सेकेंड च्वाइस थे ना? अनुराग ने ये ट्वीट कर बताया कि Slumdog Millionaire में पहले शाहरुख को कास्ट करने की तैयारी थी
जब अनुराग ने अनिल के करियर पर कमेंट किया, तो अनिल ने भी उसी अंदाज में जवाब दिया उन्होंने कहा- तुम्हारी तरह मुझे काम ढूढ़ते समय बाल नहीं नोचने पड़ते हैं
इस पर अनुराग कश्यप ने फिर मजेदार जवाब दिया. उन्होंने अनिल के 'बाल' वाली बात पर रिएक्ट करते हुए कहा- सर आप बाल की तो बात ही नहीं कीजिए. आपको बालों के दम पर तो फिल्मों में रोल मिलते हैं.
इस पर अनिल ने कहा, तुम्हें मेरा जैसा करियर बनाने के लिए सीरियस स्किल्स होने चाहिए। ऐसे ही नहीं चल रही हमारी गाड़ी 40 साल से।
इस पर अनुराग ने कहा, सर हर 40 साल पुरानी गाड़ी को विंटेज नहीं कहते। कुछ को खटारा भी कहते हैं।
अनुराग ने ये भी कहा कि यदि गाड़ी रेस 3 की हो तो बेहतर है गाड़ी गैराज में ही खड़ी रहे।
इस पर अनिल ने ट्वीट किया, बॉम्बे वेलवेट बॉक्स आफिस रिटर्न = 43 Crores
रेस 3 रिटर्न = 300 Crores
ट्विटर वॉर को खत्म करते हुए अनिल ने लिखा- मैं सिर्फ इसलिए दुखी हूं कि मैंने तुम्हारे साथ एक फिल्म करने का फैसला लिया. लेकिन चिंता मत करो, एंड में मैं ही हंसने वाला हूं.
अनिल कपूर और अनुराग कश्यप की नेटफ्लिक्स पर AK Vs AK रिलीज होने वाली है। इसमें अनुराग और अनिल के बीच काफी लड़ाई देखने को मिलेगी। सोशल मीडिया पर वायरल ये ट्विटर वॉर भी AK Vs AK के प्रमोशन का हिस्सा माना जा रहा है। फिल्म में सोनम कपूर भी नजर आएंगी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.