---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa) में इन दिनों बेहतरीन ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। अपनी स्टोरी लाइन की वजह से ये धारावाहिक खूब सुर्खियों में है। बीते लंबे समय से चलने वाला फैंस का इंतजार अब खत्म होने को है। सीरियल में अनुज और अनुपमा की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं, साथ ही हल्दी की रस्म का एक वीडियो (Anuj Anupamaa Haldi Video) इंटरनेट पर फैंस के बज को हाई करता नजर आ रही है।
सीरियल में 'अनुपमा' का किरदार निभा रहीं रुपाली गांगुली (Rupali Ganguli) ने फैंस को विजुअल ट्रीट देते हुए शो के अपकमिंग ट्रैक का एक वीडियो (Anupamaa Video) अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। इस क्लिप में अनुज और अनुपमा की हल्दी का बेहतरीन नजारा देखने को मिल रहा है। वहीं, अनुज से शादी के लिए एक्साइटेड अनुपमा खुद ही खड़ी होकर 'लौंग मारे लश्कारे' गाने पर अनुज संग रोमांटिक डांस करती नजर आ रही हैं। ऑनस्क्रीन कपल का ये वीडियो इंटरनेट वर्ल्ड में ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है।
यहां देखें वीडियो-
वीडियो को साझा करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है,'मान की हल्दी, सिंगिंग...डांसिंग और एंडलेस फन।' अनुपमा का ये वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है और अबतक इसे इंस्टाग्राम वर्ल्ड में 3 लाख 19 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं, इसपर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है,'अब इंतजार नहीं हो रहा।' दूसरे ने लिखा,'रुपाली आप येलो ड्रेस में बेहद खूबसूरत, एलिगेंट और क्लासी लग रहे हो।' एक अन्य लिखते हैं,'अब बस आप अनुज की हो जाओ।' ऐसे ही बाकी फैंस को भी बेहतरीन रिएक्शन्स देते हुए हार्ट और लव वाला इमोजी ड्रॉप करते देखा गया है।
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.