नई दिल्ली: अनुपमा सीरियल आए दिनों लोगों का दिल जीतने में कामयब रहता है। टीआरपी की लिस्ट में बाजी मारने वाले सीरियल में इन दिनों महाशिवरात्रि के दिन घर में समर नंदिनी की वजह से माहौल गर्म है। अब तक शो में दिखाया गया कि समर के नंदिनी को घर ले आने के बाद घर में काफी हंगामा देखने को मिला। इस दौरान वनराज का गुस्सा सातवें आसमान पर होता है। वहीं काव्या के लिए भी वनराज एक बड़ा ऐलान करते हैं।
क्या होगा अब आने वाले एपिसोड में
वहीं आने वाले एपिसोड में देखा जाएगा कि वनराज का मिजाज कुछ बदला सा है। वो काव्या के लिए शाह परिवार में जगह बनाने की पूरी कोशिर करते हैं। वहीं अब किंजल की मां और अनुपमा की समधन यानी कि राखी दबे अनुपमा और अपनी बेटी किंजल के लिए चिंता जताती हैं। वहीं मौका देख कर चौका मारना राखी का पुराना काम है। वे अनुपमा को काव्य को लेकर सतर्क करती हैं।
राखी ने बताई काव्या की सच्चाई
वे अनुपमा को काव्या की सच्चाई बताने की कोशिश करती हैं। राखी ने कहा की काव्या काफी चालाक है। उसकी हर हरकत पर नजर रखना जरूरी है। अनुपमा राखी की बातों को लेकर चिंता में आ जाती हैं। और इस विषय पर सोचने पर मजबूर कर देती हैं।
काव्या बनाती हैं नया प्लान
काव्या वनराज को पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। साथ ही वे अनुपमा को कहती हैं। वे उसने उनका पति तो छीन ही चुकी हैं और अब वो अनुपमा से उनका घर भी छीन लेंगी। फिलहाल आने वाला एपिसोड दर्शकों के लिए काफी दिलचस्प रहने वाला है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.