---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। छोटे पर्दे की पॉपुलर जोड़ियों में से एक अनुपमा (Anupamaa) और अनुज (Anuj) इन दिनों ट्रेंड कर रहे हैं। अनुपमा के हालिया ट्रैक में अनुज और अनुपमा की सगाई देखने को मिल रही है, जिसे लेकर फैंस का एक्साइटमेंट टॉप पर है। सोशल मीडिया पर ये जोड़ी पूरा दिन ट्रेंड करती रही। अब इन दोनों ने अपने फैंस को एक और विजुअल ट्रीट दिया है।
गौरव खन्ना और रुपाली गांगुली यानी अनुज और अनुपमा का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों को क्लासरूम में रोमांस करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में रुपाली ने मरून रंग की सलवार सूट पहन रखा है, उधर अनुज ने ब्लू डेनिम जीन्स के साथ सफेद टी-शर्ट और ब्राउन जैकेट कैरी किया है। क्लिप में अनुज टीचर की जगह खड़े हैं और अनुपमा स्टूडेंट की जगह बैठी हुई हैं। बैठे बैठे रुपाली गाना गाने लगती हैं 'किताबें बहुत सी पढ़ी होगी तुमने', इसपर अनुज भी उनका साथ देने के लिए कूद पड़ते हैं।
वीडियो में दोनों को क्लासरूम में रोमांस करते हुए देखा जा सकता है। एक बार दोनों की केमिस्ट्री और सादगी से भरा रोमांस फैंस का दिल जीत रही है। वीडियो के साथ गौरव खन्ना ने कैप्शन दिया है, 'क्योंकि स्कूल और कॉलेज फिर से खुल गए हैं।' इंस्टाग्राम वर्ल्ड में दोनों का वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है।
फैंस दिल खोलकर इन दोनों पर अपना प्यार लुटा रहे हैं। कमेंट बॉक्स पर नजर डालें तो, लोगों ने दिल खोलकर अनुज अनुपमा पर प्यार बरसाया है। किसी ने लिखा, बहुत प्यारा गिफ्ट, तो किसी ने लिखा, वाओ। इनके अलावा सुपर क्यूट, शानदार, जबरदस्त कमेंट्स की भरमार देखने को मिल रही है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.