मुंबई। टेलीविजन का सबसे पॉपलुर टीवी शो 'अनुपमा' लगातार टीआरपी की रेस में नंबर 1 पर अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा है। शो का लेटेस्ट ट्रैक भी काफी इमोशनल चल रहा है, जिससे फैंस और भी ज्यादा बंधते नजर आ रहे हैं। दरअसल, सीरियल में वनराज और अनुपमा का तलाक हो गया है। इस रिश्ते को बचाने के लिए कोर्ट ने दोनों को 6 महीने का समय दिया है। वहीं, काव्या लगातार वनराज को खुश करने की कोशिशों में जुटी हुई हैं। इधर पाखी, वनराज का घर छोड़कर कहीं चली गई हैं।
'अनुपमा' के अपकमिंग एपिसोड में जबरदस्त हाईवोल्टेड ड्रामा देखने को मिलने वाला है। जहां एक तरफ काव्या, वनराज के बर्थडे को यादगार बनाने की कोशिशों में जुटी हैं तो वहीं पाखी घर छोड़कर जा चुकी हैं। अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुपमा लगातार पाखी का फोन ट्राई कर रही हैं, लेकिन पाखी फोन नहीं उठाती हैं। वहीं, दूसरी तरफ वनराज घर आकर काव्या से पाखी के बारे में पूछते हैं तो काव्या उल्टा उनपर गुस्सा होने लगती हैं। काव्या कहती हैं,'पाखी आपकी बेटी है और अगर वो आपको बताकर नहीं गई तो, इसमें मेरी कोई गलती नहीं है। इसके बाद वनराज अनुपमा को फोन लगाता है और पाखी के बारे में पूछता है। पाखी के घर पर ना होने की खबर सुनकर अनुपमा के पैरों तले की जमीन खिसक जाती है।
पाखी कहीं और नहीं बल्कि अनुपमा के घर जाने के लिए ही रवाना होती हैं। साथ ही वो रास्ते में पूरे समय अनुपमा की बातों को याद करती देखी जाती हैं। फाइनली पाखी अनुपमा के घर पहुंचती हैं जिन्हें देख अनुपमा की सांस में सांस आती है। इसके बाद अनुपमा उनसे पूछती हैं कि क्या हुआ है? वो कहा थीं? इस पर पाखी जवाब देती है कि उसकी वजह से पापा और काव्या को प्राइवेसी नहीं मिल रही थी। जिसकी वजह से वो यहां आ गईं।
इतना ही नहीं, आने वाले एपिसोड में पाखी को अनुपमा से एक बड़ा सवाल करते भी देखा जाने वाला है। पाखी, अनुपमा और वनराज के तलाक पर सवाल पूछते हुए कहती हैं कि आखिर आप दोनों अलग क्यों होना चाहते हैं? ये सुन अनुपमा भी इमोशनल हो जाती हैं। पाखी आखिरी तक अनुपमा को पापा के साथ सभी गिले-शिकवे दूर करने की रिक्वेस्ट करती हैं। अब अनुपमा इस सवाल का क्या जवाब देती हैं। ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.