---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के बाद अब विक्की जैन और अंकिता लोखंडे की शादी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। जोड़ी ने मुंबई में ही अपनी शादी का आयोजन किया है, जहां उनके दोस्त, रिश्तेदार और इंडस्ट्री के कलाकार भी शामिल हो रहे हैं। ऐसे में बीती रात कंगना रनौत भी अपनी मणिकर्णिका पार्टनर की संगीत सेरेमनी में दिखाई दीं। हालांकि, खुद कंगना ने भी सज संवरकर अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की और बताया कि वो किसकी शादी में जा रही हैं।
कंगना रनौत ने अपनी 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' की सह-कलाकार अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के संगीत समारोह में शिरकत करने के लिए हैवी ज्वैलरी और शीर दुपट्टे के साथ नेवी ब्लू कलर का लहंगा चोली पहना था। उनका लुक बिल्कुल किसी महारीना की तरह था, जैसा कि फैंस ने उन्हें कहकर पुकारते भी हैं 'क्वीन'। संगीत समारोह में पहुंची कंगना ने अंकिता के साथ इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें और वीडियोज भी साझा की, जिसमें इन दोनों को साथ में बातें करते देखा जा सकता है।
दूसरी ओर, दुल्हनिया अंकिता भी झिलमिलाते शिमरी ड्रेस में बहुत खूबसूरत लग रही थीं, तो वहीं दूल्हेराजा विक्की जैन ने काले रंग के डिजाइनर सूट में थे। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर तस्वीरें शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, "@lokhandeankita हमेशा मेरे पास रहेगी। लव यू गर्ल।"
इससे पहले, कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर लुक शेयर करते हुए भी लिखा था कि वो अंकिता के संगीत समारोह में शामिल होने के लिए हैं। अपनी तस्वीरें पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया, "प्यार को युद्ध नहीं...आज मेरे यार की शादी है... @lokhandeankita"
अंकिता और विक्की जैन 14 दिसंबर यानी आज शादी कर रहे। बता दें, अंकिता और विक्की ने अपनी शादी के दिन मीडिया के लिए आयोजित रेड कार्पेट इवेंट को रद्द कर दिया है। COVID-19 केसेज बढ़ने के कारण, कपल ने अपनी शादी को एक निजी समारोह बनाने का फैसला किया है। बात करें, कंगना के वर्कफ्रंट की तो, अगली बार 'तेजस', 'धाकड़', 'मणिकर्णिका: द लीजेंड ऑफ डिड्डा' और पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी पर आधारित फिल्म 'एमरजेंसी' में दिखाई देंगी।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.