मुंबई: टीवी के पॉपुलर शो भाभी जी घर पर हैं फेम अंगूरी भाभी यानी कि शुभांगी अत्रे कोरोना संक्रमित हो गई हैं। उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। बता दें कि शुभांगी के पति और बेटी कोरोना नेगेटिव हैं।
शुभांगी ने बताया कि उन्हें लक्षण थे। उन्हें बुखार आ रहा था साथ ही उन्हें टॉन्सिल्स भी थे। इन सभी लक्षणों को देखते हुए उन्होंने RTPCR टेस्ट करवाया जिसमें उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। आगे शुभांगी ने बताया कि वे क्वारंटीन हैं। डॉक्टरों द्वारा जो दवाइयां बताई जा रही हैं। वे उन्हें खा रही हैं। वे सभी नियमों का पालन कर रही हैं। उन्होंने बताया कि उनके पति और भाई डॉक्टर हैं वे उन्हें सलाह दे रहे हैं।
कोरोना ने अपनी चाल दो गुनी कर दी है। ग्लैमर वर्ल्ड से आए दिनों संक्रमण की खबरें मिल रही हैं। छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक के लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। छोटे पर्दे की बात करें तो अंगूरी भाभी के अलावा टीआरपी की लिस्ट में नंबर वन पर रहने वाला शो अनुपमा के लीड करेक्टर रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं।
शूटिंग के लिए नई गइडलाइंस जारी
बता दें कि महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना को देखते हुए सीएम उद्धव ठाकरे ने नए नियम लागु कर दिए हैं। उन्होंने अब 33 प्रतिशत लोगों के साथ शूटिंग का आदेश दिया है। इसके साथ ही ज्यादा भीड़ वाले सीन्स और ज्यादा लोगों की मौजूदगी वाले सीन्स को शूट करने को मना किया गया है। जिससे सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे।
इसे भी पढ़ें: Bhabhi Ji Ghar Per Hain: रील की ही नहीं, रियल की गोरी मेम हैं अमित भाभी, जानें उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े किस्से
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.