---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर खान एक दूसरे के साथ हैं और अपने वैवाहिक जीवन में काफी ज्यादा खुश हैं। जल्द ही दोनों के जीवन में एक और नया मेहमान आने वाला है। सैफ अली खान दूसरी बार पापा बनने जा रहे हैं। इसी बीच सैफ अली और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह की आखिरी मुलाकात की डिटेल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। सैफ और अमृता की आखिरी मुलाकात का किस्सा खुद उनकी बेटी सारा अली खान ने सुनाया है।
न्यूयॉर्क में हुई थी आखिरी मुलाकात
सारा अली खान ने करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में अपनी मां और पिता के आखिरी मुलाकात की कहानी सुनाई। जिसमें उन्होंने बताया कि सैफ अली खान और अमृता सिंह की आखिरी मुलाकात न्यूयॉर्क में तब हुई थी जब दोनों सारा अली खान को कोलम्बिया यूनिवर्सिटी छोड़ने गए थे। उस वक्त सैफ और अमृता दोनों ही सारा के साथ थे। हालांकि वो आखिरी मौका था जब सैफ, अमृता और सारा किसी जगह पर एक साथ थे। उसके बाद से ही दोनों ने किसी भी प्लेटफॉर्म पर एक साथ अपनी मौजूदगी दर्ज नहीं कराई।
सारा ने उन पुरानी यादों को शेयर करते हुए करण को बताया कि उस दिन उनकी मां ने उनके लिए बेड बनाया और पिता सैफ ने कमरे में बल्ब फिट किया। इन धुंधली यादों को सारा ने बड़े ही प्यार से करण के चैट शो में शब्दों के रूप में बयां किया। इस शो में सारा अपने पिता सैफ अली खान के साथ पहुंची थी। बातचीत में सैफ और सारा दोनों ने ही अपनी लाइफ से जुड़ी कई अहम बातों का खुलासा किया था।
अमृता से तलाक करीना से शादी
सैफ अली खान और उनसे करीब 12 साल बड़ी अमृता सिंह के बीच इतना गहरा प्यार हुआ था कि दोनों ने गुपचुप शादी भी रचा डाली। साल 1991 में दोनों शादी के बंधन में बंधे, जबकि उनके घरवाले इस रिश्ते के खिलाफ थे। हालांकि इनका रिश्ता किसी तरह 13 साल तक खिंचा। सारा अली खान और इब्राहिम हुए और धीरे-धीरे दोनों के रिश्ते में दरार आनी शुरू हो गई। साल 2004 में अमृता सिंह और सैफ अली खान अधिकारिक रूप से अलग हो गए। इसके बाद साल 2008 में फिल्म 'टशन' की शूटिंग कर रहे सैफ की मुलाकात करीना कपूर से हुई। इस फिल्म के दौरान ही दोनों की नजदिकियां बढ़ीं और 2012 में दोनों ने शादी कर ली। दोनों का एक बेटा तैमूर भी हैं और जल्द ही इनके घर में एक नया मेहमान भी आने वाला है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.