Death Anniversary: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का उनके माता पिता से प्रेम, किसी से भी छिपा नहीं है। वो अक्सर अपने माता-पिता की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं। आज अपने पिता हरिवंश राय बच्चन (Harivansh Rai Bachchan) की पुण्यतिथि पर अमिताभ बच्चन ने भावुक होकर उन्हें याद किया। अमिताभ ने अपने पिता के प्रति अपनी भावनाओं को ब्लॉग के रूप में लिखा है।
अमिताभ ने अपने पिता के लिए लिखा- 'यह तारीख 18 जनवरी एक निराशाजनक दिन की याद दिलाती है...जब पूज्य बाबूजी ने अपनी आखिरी सांस ली थी। उनकी पुण्यतिथि, उनके विचारों जो उन्होंने हमें दिए, को ध्यान में रखते हुए मनाई जाएगी। ज्ञान और नैतिक मूल्य जो उन्होंने हमारे अंदर बोया...हमें सबसे बड़ी प्रेरणा दी...कैसे गुमराह करने वाली सोच और कर्म के बीच जीना है, ये सिखाया...ईश्वर हमारी मदद करें।'
गौरतलब है कि अमिताभ अक्सर अपने माता-पिता को याद कर उनके नाम पोस्ट शेयर करते हैं। जन्मदिन और पुण्यतिथि के मौकों पर वह हर बार उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। कई बार तो अमिताभ ने पिता संग अपनी तस्वीरों और पुराने दिनों के किस्सों को फैंस संग शेयर किया है।
कुछ समय पहले नवंबर 2020 में हरिवंश राय बच्चन के जन्मदिन पर अमिताभ ने उनकी तस्वीर शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी। उन्होंने ट्वीट किया था, 'पूज्य बाबूजी हरिवंश राय बच्चन जी की 113वीं जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि शत-शत नमन। मैं कलम और बंदूक चलाता हूं दोनों, दुनिया में ऐसे बंदे कम पाए जाते हैं, मैं छिपाना जानता तो जग मुझे साधु समझता, शत्रु मेरा बन गया है छल रहित व्यवहार मेरा।'
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.