मुंबई। साल 2020 अपने अंतिम पड़ाव पर है। इसी बीच फैंस क्रिसमस और नए साल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि साल 2020 सभी के लिए कुछ खास नहीं रहा है। साल की शुरुआत में ही कोरोना वायरस ने एंट्री ले ली थी। जिसके बाद लोगों का घर से बाहर निकलना भी दुभर हो गया। वहीं कोरोना वायरस अभी भी ज्यों का त्यों बना हुआ है और आए दिन लोगों को अपना शिकार बना रहा है। कोरोना पैनडेमिक के मद्देनजर बॉक्स ऑफिस पर भी ताला लग गया था। जिसके बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर एक फिल्मों और वेब सीरीज को रिलीज किया गया। जबरदस्त कंटेंट और स्टोरी वाली सीरीज और फिल्मों ने बोर हो रहे लोगों को काफी एंटरटेन भी किया है। लोगों से मिल रही सराहना की वजह से नए फिल्मों और सीरीज को रिलीज किए जाने का सिलसिला ज्यों का त्यों चल रहा है। साल के अंत में भी कुछ बेहतरीन फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली हैं। जिनका आप आनंद घर बैठे उठा सकते हैं और साल 2020 को खुशी-खुशी अलविदा कह सकते हैं। चलिए जानते हैं-
फिल्म
एके वर्सेज एके
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियोज की वजह से फैंस का बज हाई कर चुकी फिल्म एके वर्सेज एके रिलीज के लिए तैयार है। अनिल कपूर और अनुराग कश्यप की ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 24 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। फिल्म की कहानी रियलिटी बेस्ड थ्रिलर है। हालांकि इसकी कहानी तो काल्पनिक है लेकिन इसके सभी किरदार अपने-अपने असली रोल में दिखाई देने वाले हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन विक्रमादित्य मोटवाने ने ही किया है।
कुली नंबर 1
सारा अली खान और वरुण धवन की मोस्ट अवेटेड फिल्म कुली नंबर 1 इसी साल क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। ये फिल्म गोविंदा और करिश्मा कपूर की साल 1995 में आई फिल्म कुली नंबर 1 की रीमेक है। फिल्म के आउट हुए ट्रेलर और गाने ने फैंस के बज को काफी ज्यादा हाई कर दिया है। जिसकी वजह से फैंस इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म को भी डेविड धवन ने ही डायरेक्ट किया है।
वेब सीरीज
द मिसिंग स्टोन
25 दिसम्बर को सीरीज 'द मिसिंग स्टोन' MX Player पर रिलीज होने वाली है। इस सीरीज का डायरेक्शन आलोक नाइक ने किया है। वहीं इसमें बरुण सोबती और बिदिता बाग लीड रोल में नजर आने वाले हैं।
'क्रिमिनल जस्टिस- बिहाइंड क्लोज़्ड डोर्स'
पंकज त्रिपाठी और कीर्ति कुल्हारी स्टारर सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस- बिहाइंड क्लोज़्ड डोर्स' 24 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने जा रही है। सीरीज में कीर्ति कुल्हारी और पंकज त्रिपाठी के अलावा मीता वशिष्ठ, अनुप्रिया गोयनका, शिल्पा शुक्ला, जिशु सेनगुप्ता, दीप्ति नवल जैसे सितारे मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.