---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। टॉलीवुड सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) फिल्म 'पुष्पा' के बाद से ही पूरे देश के लोगों की पसंद बन गए हैं। इसी को इनकैश करते हुए देशभर की तमाम ऐड कंपनियां, एक्टर को बड़े-बड़े ऑफर दे रही हैं। हालांकि, एक्टर से जुड़ी एक नई डिटेल सामने आई है। जिसे जानने के बाद अल्लू अर्जुन की इज्जत उनके फैन की नजरों में और ज्यादा बढ़ गई है। खबरों के मुताबिक, तंबाकू कंपनी ने एक्टर को भारी-भरकम फीस ऑफर की थी, लेकिन एक्टर ने इस ऑफर को ठुकराते हुए अपने बयान से सबका दिल जीत लिया है।
अल्लू अर्जुन ने यूं जीता दिल
रिपोर्ट के मुताबिक, साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अपनी फिटनेस को लेकर काफी कॉन्शियस रहते हैं। इसी बीच जब एक्टर को एक पान मसाला कंपनी की तरफ से उनका ब्रान्ड प्रमोट करने के लिए भारी-भरकम रकम ऑफर की गई तो उन्होंने बिना कुछ सोचे-समझे इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया। एक्टर नहीं चाहते हैं कि उनके फैंस उनसे किसी गलत चीज को लेकर प्रेरणा लें। अल्लू अर्जुन खुद भी तंबाकू का सेवन नहीं करते हैं। इसलिए, वह नहीं चाहते कि उनके फैंस उनसे इंस्पायर हों और उत्पाद का सेवन शुरू करें।
अक्षय कुमार से नाराज फैंस
अजय देवगन और अक्षय कुमार जैसे बॉलीवुड स्टार्स एक पान मसाला ऐड में शामिल हुए हैं, जिसे लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर लताड़ा जा रहा है। बीते दिनों अक्षय कुमार ने ही ये बयान दिया था कि गुटखा कंपनियां उन्हें करोड़ों का ऑफर देती हैं, लेकिन वो उन्हें एक्सेप्ट नहीं करते। ऐसे में एक्टर का ऐड करना फैंस को बिल्कुल रास नहीं आ रहा है।
साई पल्लवी ने भी ठुकराया था ये ऑफर
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब किसी साउथ स्टार ने ऐसा अच्छा काम किया है। इससे पहले साल 2019 में एक्ट्रेस साई पल्लवी ने एक फेयरनेस कंपनी के विज्ञापन को यह कहकर ठुकरा दिया था कि वो भारतीय हैं और उनका रंग सही है। उस विज्ञापन के लिए साई पल्लवी को 2 करोड़ रुपए का ऑफर दिया गया था। हालांकि टॉलीवुड प्रिंस महेश बाबू, पान मसाला ब्रैंड से जुड़े हुए हैं। लेकिन अल्लू अर्जुन ने बड़ा कदम उठाते हुए ब्रैंड एन्डॉर्समेंट के ऑफर को ठुकरा दिया है।
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.